बस्ती: भगवान के नाम आई रजिस्ट्री
- भगवान के नाम आई रजिस्ट्री
- बस्ती के दुबौलिया बाजार में एक अनोखा मामला सामने आया मंदिर के आस पास के लोग तब संसय में पड़ गए जब उनको पता चला कि कोर्ट से दो भगवान के नाम रजिस्ट्री आ गई
- आप को बताते चले कि जिले के दुबौलिया में भगवान शंकर व श्री हनुमानजी के नाम से आई एक रजिस्ट्री ने क्षेत्र के डाकिए को परेशान कर रखा है, उसे न तो उसे दोनों भगवान मिल रहे हैं और न ही उससे ये रजिस्ट्री लेने को कोई तैयार है,
- इस रजिस्ट्री पर प्रेषक का नाम पर न्यायालय एफटीसी लिखा है,
- लोगों को अंदेशा है कि कहीं कोई इस रजिस्ट्री के बहाने कोर्ट को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा न कर ले।
- दरअसल दुबौलिया पोस्ट ऑफिस से शनिवार को एक रजिस्ट्री लेकर डाकिया बाजार के ही हनुमान मंदिर पर पहुंचा और पुजारी से स्पीड पोस्ट लेने को कहा,लिफाफे पर प्रेषक का नाम कमला प्रसाद निवासी दुबौलिया बाजार बनाम हनुमानगढ़ी लिखा हुआ है, पुजारी ने इस रजिस्ट्री को रिसीव करने से साफ मना कर दिया।
- दुबौलिया बाजार में हनुमानगढ़ी मंदिर तो है लेकिन इन दोनों नाम से कोई न तो पुजारी पहले रहा और न ही बाजार में कोई व्यक्ति ही रहते हैं, पुजारी इसे किसी की साजिश मान रहे हैं।
- वहीँ पोस्टमास्टर ने कहा कि हमारे पोस्ट ऑफिस में श्रीहनुमानजी व शंकर भगवान के नाम से रजिस्ट्री आई है।
- इस नाम का कोई आदमी नहीं मिला। दो दिन और खोजा जाएगा उसके बाद प्रक्रिया के तहत इस रजिस्ट्री को वापस भेज दिया जाएगा…
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]