गेहूं के खेत में मिले अधजले शव की सात माह बाद डीएनए रिपोर्ट से पहचान हुई।
हरदोई।कासिमपुर थाना क्षेत्र के पल्ले पार गांव में 12 मार्च को गेहूं के खेत में मिले अधजले शव की सात माह बाद डीएनए रिपोर्ट से पहचान हुई,परिजनों ने नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की,13 मार्च को कासिमपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर टंडवा निवासी शिव प्यारी ने शव अपने बेटे गोपाल का होने का दावा किया था और शिव प्यारी के परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था,घटना के 19वें दिन उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने के सल्हाखेड़ा गांव निवासी रजनीश ने थाने पहुंचकर पैंट के टुकड़े, चप्पल से शव की शिनाख्त अपने भाई राजू सिंह के रूप में की थी,राजू महाराष्ट्र में रहकर काम करता था चार मार्च को वह महाराष्ट्र से अपनी ससुराल आया था,रजनीश ने सौतेले भाई दीपू व उसके साले के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,पुलिस ने शव की पहचान के लिए दोनों के परिजनों की डीएनए जांच कराई,सात माह बाद डीएनए रिपोर्ट आई जिससे राजू का शव होने की शिनाख्त हुई,सात माह इंतजार करने के बाद परिजन में न्याय की उम्मीद अब जागी है,वहीं अब परिजन खुलासे का इंतजार कर रहे हैं।
Report:- Manoj