शासन व प्रशासन की मिली भगत से खुलेआम हो रहा अवैध बालू खनन
हमीरपुर-ग्राम पंचायत भेड़ी डण्डा में पुलिस व माइनिंग की सांठगांठ से रेत माफियाओं द्वारा बेतवा नदी के भेड़ी डांडा खदान पर अवैध रूप से पोकलेन व जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उत्खनन कर निकाले गए रेत को माफिया किसानों के खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद कर ट्रको के माध्यम से बिक्री के लिए ले जाते हैं।
- भेड़ी डांडा गांव के रमेश चंद्र दिनेश चंद्र विनय कुमार सतीश कुमार अजय की पांच एकड़ की खेत पर अवैध तरीके से मौरंग भरे ट्रक निकाले जा रहे हैं |
- कई बार मना करने के बावजूद भी रेत माफिया खेतों से बराबर ट्रक निकाल रहे हैं
- इससे गुस्साए दर्जनों किसानों ने खेतों पर ही मोरम से ट्रकों को रोक लिया और वहीं पर जाम लगा दिया
- किसानों ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि से भी अवैध उत्खनन किया जा रहा है
- खनन कारोबारियों पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लगाया गया है।
- रेत माफियाओं के होंसले इतने बुलंद हैं कि वह दिन के उजाले में भारी मशीनों से नदी के गर्त से रेत खोदकर निकाल रहे हैं।
नियमों को ताक पर रखकर खेतों से किया जाता है अवैध खनन
8 घंटे जाम लगने के बाद भी वहां पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचा UPORG पर खवर चलने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और हमीरपुर पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में जाम को खुलवाया वहीं किसानों ने बताया कि कान्हा ट्रेडर्स और चौधरी ट्रेडर्स के नाम खंड संख्या पट्टा हुआ है परंतु नियमो को ताक में रखकर खनन किया जा रहा है खेतों पर अवैध तरीके से रास्ता बनाकर बराबर ट्रकों की निकासी चल रही है कई बार विरोध करने के बाद भी दबंग माफिया मानने को तैयार नहीं है |
- नियम के विपरीत खदानों पर उत्खनन: पंचायतों को आवंटित की गई रेत
- खदानों पर प्रशासन के नियमानुसार मजदूरों से रेत निकालने का प्रावधान तय किया गया है।
- जिससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।
- लेकिन नियमों के उलट भेड़ी खदान ही नहीं जिले में संचालित ज्यादातर खदानों पर पोकलेन व जेसीबी से रेत की खुदाई की जाती है।
- मगर समस्या को नजर अंदाज करके माफिया व प्रशासनिक अधिकारी लाभ कमाने में लगे हुए हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]