मुरादाबाद: MIT में कश्मीरी छात्र के आतंक के समर्थन पर हुआ बवाल
- पुलवामा में आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने पर कश्मीरी छात्र के व्हाट्सएप स्टेट्स पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के मामले पर विवाद काफी बढ़ गया |
- एमआइटी के कश्मीरी छात्र मुजस्सम गनी के अपने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने पर विवाद इतना बढ़ गया कि उसने हिंसा का रूप ले लिया है।
- छात्रों के गुटों के बीच फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं।
- कॉलेज को बंद कर दिया गया है।
- मुरादाबाद के एमआइटी परिसर में आज जमकर बवाल हुआ।
एमआइटी में घुसे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी छात्र को ढूंंढने के लिए जमकर बवाल किया
- उन्होंने न सिर्फ यहां छात्रों पर हमला किया बल्कि समझाने पहुंचे शिक्षकों के साथ मारपीट की।
- बवाल के दौरान बाहरी तत्वों ने हवा में गोली भी चलाई।
- मारपीट के दौरान दो छात्रों को चोट आई है।
- घटना की सूचना पाकर पहुुंची पुलिस ने उत्पात मचा रहे युवाओं को वहां से खदेड़ा है।
- पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाला मुजस्सम गनी एमआइटी मेंं ही फार्मस्यूटिकल का छात्र है।
- वह शहर के पाकबाड़ा में किराए पर कमरा लेकर रहता है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, उसकी तलाश की जा रही है
- उसका पूरा विवरण एवं पता पुलिस ने एमआइटी से मांगा है।
- भीड़ को कैंपस में घुसते देख कर वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
- उत्पात मचा रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे शिक्षकों से भी उलझ गए।
- इस दौरान शिक्षकों के साथ भी हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी।
- देखते देखते माहौल बिगड़ गया और बाहर से आए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी।
एमआइटी प्रशासन ने बवाल के बाद छुट्टी घोषित कर दी
- गोलियों की आवाज सुनकर महाविद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई।
- कुछ छात्र शिक्षकों का समर्थन करते हुए मारपीट करने वाले युवकों से भिड़ गए।
- इसमें एक शिक्षक हरीश व छात्र राघव के चोट आई हैं ।
- मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, तब तक सभी आरोपित भाग निकले।
- कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पोस्ट करने वाला छात्र कॉलेज का ही है या किसी बाहरी ने फेक आईडी से पोस्ट किया है।
पुलिस के पहुंचने के बाद उत्पाद मचा रहे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाग निकले
- मुरादाबाद में MIT कॉलेज (मुरादाबाद इंस्टीट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी कालेज) में बी फार्मा के छात्र गनी ने अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर लोगों के आक्रोश को बढ़ाने में आग में घी डालने का काम किया
- मारपीट में कई के खून बहता दिखाई दिया।
- सूचना पर भारी पुलिस फोर्स भी कालेज पहुँचे गया।
- सुरक्षा की दृष्टि से कालेज पर पुलिस तैनात कर दी गयी है।
- पुलिस अधिकारी का भी कहना है कि व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज को लेकर कालेज में जो कुछ हुआ है उसकी जांच शुरू कर दी है तहरीर और साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]