अलग अलग जनपदों मे मामलों मे इजाफा |
लखनऊ| प्रवासी मजदूरों के आने से लगातार उत्तरप्रदेश मे कोरोना का खतरा बड़ता जा रहा है जिन जनपदों मे मामले कम थे वहा भी इजाफा देखने को मिल रहे है अब तक उत्तर प्रदेश में 1200 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है| प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया है स्थानीय जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने माना है कि प्रवासी मजदूरों की वजह से लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं| उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ देखने को मिल रही है|
जौनपुर मे एक साथ 28 मरीज”अन्य जनपदों के हालात ठीक नहीं|
वही आज जौनपुर मे कोरोना मरीजों मे इजाफा हुआ है जिसमे 28 संक्रमित मरीज मिले है वही आकड़ा 76 फूच चुका है इसी के साथ पिछले 3 दिनों में सिर्फ बाराबंकी में 100 से ज़्यादा पॉजिटिव केस कामगार मज़दूरों से जुड़े हैं बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर, , बहराइच, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, बलिया, रायबरेली, प्रयागराज, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, बलिया, कानपुर देहात, उन्नाव, कुशीनगर, बांदा, अमेठी, सीतापुर, गोंडा, प्रतापगढ़ में हालात ठीक नहीं हैं हालाकी जिलाप्रसासन अपने अपने स्तर से कोरोना मामलों के बदते मामलों को कंट्रोल करने मे लगा हुआ है|