Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चौकीदार तो नेपाल से भी ला सकते हैं, देश को जरूरत है प्रधानमंत्री की: जयंत चौधरी

चौकीदार तो नेपाल से भी ला सकते हैं, देश को जरूरत है प्रधानमंत्री की: जयंत चौधरी

उत्तर प्रदेश के गठबंधन के साथी रालोद पार्टी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम पर तंज कसे। जिसमे उन्होंने कहा की चौकीदार तो नेपाल से भी लाया जा सकता है, पर देश को तो प्रधानमन्त्री की जरूरत है।  भाजपा देश को बांटने की राजनीति कर रही है। गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली का बिल पहले गांवों मे दो सौ रुपये आता था। आज आठ सौ रुपये गरीबों ओर किसानों को देने पड़ रहे हैं।
  • इसलिए भाजपा के मनसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देना ।
  • ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है।
  • रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि जब चुनाव आते हैं, भाजपा के लिए देश खतरे में चला जाता है।
  • भाजपा को गरीब, किसान और मजदूरों की चिंता नहीं है।
देश को बांटने का काम कर रही है भाजपा,  छला जा रहा है किसानों को: जयंत चौधरी
भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है। किसानों को छला जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौकीदार तो नेपाल से भी ला सकते हैं, देश को प्रधानमंत्री की जरूरत है। बागपत के शहबानपुर गांव में रविवार को किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इसमें जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति करती है।
  • उन्होंने कहा की चुनाव लोकसभा के हों या विधानसभा या जिला पंचायत के।
  • जैसे ही चुनाव नजदीक आता है।
  • भाजपा के लिए देश खतरे में चला जाता है।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बाराबंकी: किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के बहाने करवा ली जमीन की रजिस्ट्री

Shashank
6 years ago

युद्धों में पाया किसी ने नहीं, सबने खोया ही है- जनपद न्यायाधीश

Desk
3 years ago

बाबरी विध्वंस: CBI की विशेष अदालत में आज से रोज होगी सुनवाई!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version