आरोपी को पिहानी पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद किया गिरफ्तार।
- हरदोई।पिहानी के राभा के मजरा सैदापुर में शनिवार सुबह हुई हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पिहानी पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
- ग़ौरतलब हो कि राभा गांव के सैदापुर में जामुन के पेड़ के विवाद को लेकर शनिवार सुबह हुई मेघनाद की हत्या की गयी थी
- वही पुलिस ने कुल 8 लोगो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया,शनिवार शाम पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को सुराग लगा कि आरोपी अपने एक साथी के साथ भागने की फिराक में है
- दत्यौनापुर से नारीखेड़ा के बीच आरोपितों की तलाश करते समय पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ हो गयी थी।
- जहा पे जयप्रकाश को गोली लग गई व दूसरा साथी प्रेमराज भी गिरफ्तार कर लिया गया। जयप्रकाश के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए तो वही शेष 06 अपराधियों की तलाश अभी भी जारी है।
एसपी अमित कुमार ने दी जानकारी।
- वही इस सम्बंद में एसपी अमित कुमार जानकारी देते हुए बताया कि सुबह एक परिवार में दो पक्षों में जामुन के पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया था।
- जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी थी बाद में घायल को सीएचसी ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
- वहीं पुलिस ने परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई थी इलाका बड़ा होने के कारण टीम काफी देर से मशक्कत कर रही थी।
- वही इलाके के चारों तरफ से घेराबंदी की जा रही थी इसी दरमियान नहर के पास दो व्यक्तियों के होने की सूचना मिली जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें ललकारा तो उन्होंने वापस फ़ायरिंग की इस दरमियां मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ
- साथ ही एक और व्यक्ति था भागने की फिराक में था उसने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में घायल हो गया फ़िलहाल उसका उपचार चल रहा है।
इनपुट- मनोज़
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें