मृत नंदी का हिन्दू रीतिरिवाज से कराया अन्तिम संस्कार, SI का सराहनीय कार्य
नोएडा। नोयडा के थाना फेस थ्री क्षेत्र की बहलोलपुर चौकी प्रभारी वरूण पंवार को बुधवार सुबह सूचना मिली की छिजारसी की गली नंबर 28 मे एक नंदी मृतक अवस्था मे पड़ा हुआ है। सूचना पाकर वरूण पंवार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और नगर निगम को सूचना देकर जेसीबी मशीन मँगवायी। जिसकी मदद से मृतक नंदी को वहाँ से हटाया गया। उसके बाद चौकी प्रभारी ने अपने खर्चे पर पूरे हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार नंदी का अन्तिम संस्कार भी किया।
- उनके इस कार्य की जनता ने जमकर प्रशंसा भी की।
- कौन है ये वरूण पंवार जो आये दिन अपने सराहनीय कार्यो की वजह से चर्चा मे बने रहते हैं।
- आइये हम आपको इनके बारे थे बताते हैं।
हमेशा अपने किसी ना किसी सराहनीय कार्यो की वजह से चर्चा मे बने रहते हैं वरूण पंवार
गौतमबुद्दनगर जिले की बहलोलपुर पुलिस चौकी प्रभारी वरूण पंवार हमेशा अपने किसी ना किसी सराहनीय कार्यो की वजह से चर्चा मे बने रहते हैं।जब वह गाजियाबाद की आरडीसी चौकी प्रभारी रहे तो यहां पर भी इन्होंने ऐसी सराहनीय कार्य करें। आरडीसी की मेन सड़क पर आंधी के कारण एक पेड़ टूट कर गिर गया था। वरुण पवार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हटाए पर और सड़क को क्लियर करवाया और उनकी चर्चा हो भी क्यूं ना क्योंकि उनके द्वारा लगातार सराहनीय कार्य भी किये जा रहे हैं।
सामाजिक कार्यो मे एसआई वरुण पंवार की दिखाई देती है भागीदारी
वरुण पंवार द्वारा पुलिस विभाग मे रहते हुए जितने सामाजिक कार्यो मे उनकी भागीदारी दिखाई देती है वो वाकई काबिले तारिफ है। चाहे सड़क पर पड़ा घायल बीमार पिल्ला हो या मृतक साँड़ के अन्तिम संस्कार की बात हो वरूण पंवार हमेशा सबसे आगे रहते हैं। यही कारण है कि वो जहाँ जहाँ पर अपने स्थान्तरण के उपरांत तैनात होते हैं। वहाँ की जनता उनको सर आँखो पर बैठाती है। और उनके जाने के बाद भी उनको याद करती है। वरुण पँवार कभी भी किसी की मदद करने मे नही हिचकिचाते हैं। चाहे वो अपनी डूयूटी या फर्ज की खातिर ऐसा करें या अपने संस्कारों के कारण लेकिन वो हमेशा गरीब, असहाय लोगों और बेजुबान जानवरों की भी हर संभव मदद करते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें