पीआरवी 0512 ने दिखाई तत्परता-दरोगा ने जान की परवाह किये बगैर नदी में छलांग लगा बचाई जान

पीआरवी 0512 ने दिखाई तत्परता

गोमती नदी में डूब रही महिला की बचाई जान

दरोगा ने जान की परवाह किये बगैर नदी में छलांग लगा बचाई जान

the-officer-jumped-into-the-river-without-caring-about-his-life1
the-officer-jumped-into-the-river-without-caring-about-his-life1

दिनांक 12.02.2022 को थाना गौतम पल्ली, जनपद लखनऊ अंतर्गत रात 8 बजकर 24 मिनट पर गोमती नदी में एक महिला के कूदने की सूचना पर पीआरवी 0512 ने मात्र 4 मिनट में मौके पर पहुंचकर देखा तो पुल पर लोगों की भीड़ एकत्र थी. महिला को डूबता देख पीआरवी पर तैनात उ0नि0 देवेन्द्र प्रसाद गौड़ तुरंत नदी में कूद पड़े और डूब रही महिला को अपनी पीठ पर लाद कर मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार और जितेन्द्र सिंह व अन्य लोगों की मदद से बाहर लेकर आये. महिला ठण्ड से कांप रही थी. पीआरवी ने आग जलवा कर महिला को प्राथमिक उपचार दिया व मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उसे सिविल अस्पताल भिजवाया.
पीआरवी 0512 पर तैनात कर्मियों ने सिर्फ़ तत्परता ही नहीं बल्कि अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी में कूदकर महिला को बाहर निकाल, संवेदनशीलता का भी परिचय दिया है.

अपर पुलिस महानिदेशक ने नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर बढाया उत्साह

12 फरवरी को पीआरवी कर्मियों द्वारा किये गए इस सराहने कार्य के लिए अशोक सिंह, ए०डी०जी० 112 द्वारा न सिर्फ इनके कार्य की सराहना की बल्कि उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति-पत्र व 25,000 रूपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें