भारतीय रेलवे 1350 करोड़ रूपये के लागत से लखनऊ स्टेशन का कायाकल्प करने जा रही है। जिसमें चारबाग लखनऊ स्टेशन पर विभिन्न प्रकार के यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। जिसमें 12 स्वचलित सीढ़ी के साथ साथ स्टेशन को सीधे मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जा रहा है। जिससे यात्री स्टेशन से उतरकर सीधे मेट्रो स्टेशन जा सकेंगे। वहीं 500 कार व 150 आॅटो की पार्किंग की जा सकेगी।
बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह व रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल द्वारा रविवार सायं विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें चारबाग रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित 2 स्वचलित सीढ़ी, लिफ्ट, हेरिटेज मीटरगेज लोकोमोटिव व उतरेटिया में बने यात्री पुल का उद्घाटन के साथ-साथ अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: फूलपुर-गोरखपुर के बाद कैराना उपचुनाव में हो सकता है सपा-बसपा गठबंधन
लखनऊ स्टेशन भारतीय एवं उत्तर रेलवे की एक अमूल्य ऐतिहासिक धरोहर के रूप में जाना जाता है। भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए स्टेशन भवन के नवीनीकरण किया जाएगा। रेल यातायात तथा यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण के क्षेत्र में अनेकों आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु रु. 1350 करोड़ का प्रावधान है। जिसके अंतर्गत प्रथम तल पर बने कॉनकोर पर 358 मीटर लम्बा तथा 06 मीटर चौड़ा कोरीडोर बनवाया जायेगा, जो सीधे मेट्रो सेवा से जुड़ेगा। इस कोरीडोर में 90 वर्ग मीटर बैठने का स्थान, सुरक्षा चेक, कॉनकोर के बाहरी क्षेत्र में 06 टिकट काउन्टर होगा।
मेट्रो से सीधा जुड़ेगा चारबाग रेलवे स्टेशन
स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक नए पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया जायेगा, जो 200 मीटर लम्बा एवं 06 मीटर चौड़ा होगा। ये उपरिगामी पुल प्रथम तल कॉनकोर एवं मेट्रो से सीधा जुड़ेगा। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों एवं वाहन के आवागमन हेतु पृथक सड़क का प्रावधान होगा। 200 वर्ग मीटर के 02 ओपन प्लाजा, 04 मीटर चौड़ी 06 सीढियां, 12 एस्केलेटर, सौर ऊर्जा से दक्ष स्ट्रीट लाइटों का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें: हार से तिलमिलाई सरकार ने किया 37 आईएस अफसरों का तबादला
भूतल पर होगा सैकड़ों कार व आॅटो पार्किंग की व्यवस्था
स्टेशन में कार पार्किंग हेतु भूतल में 20,000 वर्ग मीटर के स्थान कि व्यवस्था की जायेगी, जिसमें लगभग 500 कार, टैक्सी तथा 150 ऑटो की पार्किंग संभव हो सकेगी। इसके अतिरिक्त भूतल के नीचे 110 मीटर लम्बे एवं 08 मीटर चौड़े 02 सब-वे का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 45 मीटर लम्बा पैदल पथ, 04 प्रस्थान क्षेत्र एस्केलेटर सहित अन्य यात्री सुविधाओं की व्यवस्था होगी। वर्तमान सब-वे का विस्तार एवं चौड़ीकरण प्लेटफार्म संख्या 04 से 11 तक किया जायेगा, इसमें 11 नए रैंपो का प्रावधान होगा। 02 नए कॉनकोर बनाये जायेंगे जो ट्रैक से 09 मीटर एवं 15 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होंगे। प्लेटफार्म 01 से 11 तक कॉनकोर में आधुनिक शेड लगाये जायेंगे साथ ही इनमें शौचालय, पैदल पथ, प्रतीक्षालय, पालीक्लिनिक, फूड कोर्ट, एटीएम एवं स्वच्छ जल का प्रावधान होगा। इसके अतिरिक्त वर्तमान फसाड का पुनरोद्धार किया जायेगा।