मृतक बंदी रक्षक के परिजनों ने शव रखकर कोतवाली के सामने किया हंगामा

फर्रुखाबाद:  सुबह फांसी पर बंदी रक्षक का लटका मिला था शव। पुलिस ने जाँच पड़ताल की थी। गुरुवार को मृतक बंदी रक्षक के परिजनों ने उसका शव रखकर कोतवाली के सामने हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर जाम खुला दिया। जिला जेल फ़तेहगढ़ में बंदी रक्षक के पद पर तैनात रीतराम निवासी शाहूगंज कालोनी हाई-वे मथुरा ने सरकारी भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने शव उतार कर क़ानूनी कार्यवाही की।

  • मृतक बंदी रक्षक की पत्नी संगीता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल मिश्रा से मिलने का प्रयास किया।
  • लेकिन वह नही मिले।
  • इसके बाद परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह की गाडी रोक ली।
  • इसके बाद एएसपी ने जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।
  • लेकिन परिजन मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए कोतवाली फतेहगढ़ के सामने शव लेकर पंहुचे और जाम लगा दिया।
पति की हत्या कर शव फांसी पर टांग दिया गया: पत्नी संगीता

मृतक बंदी रक्षक रीतराम पत्नी ने बताया उनके पति के साथ अधिवक्ता कुंवर सिंह सिसौदिया, बिल्लू शर्मा, मोनू यादव व एक अज्ञात चिकित्सक का उठाना बैठना था। यह लोग उनकी पास बुक अपने पास रखते थे और एटीएम व ब्लैंक चेक आदि भी लेते थे। एटीएम बीते लगभग 6 महीने से आरोपियों के पास था। संगीता के अनुसार उनके पति की हत्या कर शव फांसी पर टांग दिया गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोतवाली के सामने जाम लगा दिया।

  • घटना की सूचना मिलने से पुलिस मौके पर आ गयी।
  • पुलिस ने समझाकर जाम खुलाया।
  • लेकिन उस दौरान परिजनों से सड़क पर पुलिस वालों से नोकझोक हुई।
  • प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाम नही लगाया था।
  • परिजनों को समझाकर घर भेज दिया गया है।
  • उनसे कल से कहा जा रहा है कि पोस्मार्टम करा लीजिएगा नही मान रहे थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें