Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फतेहपुर : जनपद में बाढ़ के कहर से हजारो ग्रामीण हुए बेघर

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गंगा और पांडु नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी[/penci_blockquote]

जनपद फतेहपुर में गंगा और पांडु नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी है ये पानी लगातार बढ़ रहा है जिससे कुछ लोग अपना सामान लेकर ऊपर की तरफ आ गए है। नदियों का पानी गावों के बिल्कुल सड़क तक आ गया है। कई गांवों में तो नदियों का जल स्तर बढ़ने से सड़कें और ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है। पानी बढ़ने से सडको में नाव चल रही है। घरों में पानी भरने से ग्रामीण बेघर हो गए हैं अब इसी तरह पानी मे बढ़ोत्तरी हुई तो पूरे पूरे गावों डूबने की आशंका है। लेकिन ये बढ़ता पानी निचले इलाकों में रहने वालों के लिए मुसीबत का शबब ज़रूर बन गया है। बाढ़ का पानी सड़क तक पहुंच गया हैं। लेकिन ये बाढ़ का पानी निचले इलाकों में रहने वालों के लिए मुसीबत ज़रूर लाने वाला है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कागजों में सब कुछ होने का दावा[/penci_blockquote]

बात करें अगर बारिश की तो इन दिनों बारिश देश भर में कहर बनकर टूट रही है, लगातार आसमान से बरस रही आफत ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी परेशान करके रख दिया है, कुदरत की तरफ से पड़ रही मार में इंसान अब सरकार से मदद की आस लगाकर बैठा है और सरकार है कि कागजों में सब कुछ होने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत में कुछ भी नहीं, यह मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है, जहां बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं लेकिन जिला प्रशासन कागजी खानापूर्ति में लगा हुआ है। जहां तक नजर जाएगी सिर्फ और सिर्फ पानी ही पानी नजर आएगा…तबाही का एक ऐसा सैलाब जिसने घर से लेकर फसल तक सब कुछ खत्म कर दिया है

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एक माह से ऐसे ही हालात[/penci_blockquote]

इंसान घर छोड़ने को मजबूर है तो गांव के गांव खाली हो चुके हैं…पीड़ित लोगों की माने तो करीब एक माह से हालात ऐसे ही हैं…लेकिन प्रशासन की तरफ से राहत के नाम पर एक ढेला तक नहीं मिला है…वहीं अधिकारी की माने तो गंगा नदी खतरे के निशान से 18 सेमी ऊपर बह रही हैं, वहीं उनकी माने तो 24 बाढ़ चौकियां बनाई गई है…वहीं गंगा व पांडु नदी में भी बाढ़ है…जिसकी वजह से नदी के किनारे बसने वाले करीब 2 दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी भर चुका है और स्थानियों की माने तो इस इलाके में गेंदे के साथ ही भिडीं, तरोई, लोबिया, परवल और धान की हजारो बीघा फसल जल मग्न हो गई है…वहीँ प्राथमिक विद्यालयों में पानी भर जाने से जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करा दिया जिससे बच्चो की शिक्षा भी प्रभावित हो रही हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कई गांव बाढ़ से प्रभावित[/penci_blockquote]

पूरे इलाके के हजारो लोग बाढ़ से परेशान हैं…और मलवा विकास खंड के जाड़े का पुरवा, आशापुर, अभयपुर, बेनी खेड़ा, बिदंकी फार्म, उत्तमपुर, बाड़ाखेड़, पल्टू का पुरवा समेत कई गांव के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं…इन इलाकों में स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं…और तो और कई गांवों से संपर्क पूरी तरह से कट चुकी है…लोगों खाने-पीने की चीजों तक के लिए मोहताज हैं…और जिम्मेदार सब कुछ ठीकठाक होने की बात कर रहे हैं।

इनपुट- संवाददाता धीरेन्द्र सिंह

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

Related posts

उन्नाव-गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर 6 खंबा अंतर्गत कटा हुआ सर मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप -सच्चाई

Desk
4 years ago

महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, सीएम से ट्वीट के बाद हुई कार्रवाई

Bharat Sharma
6 years ago

इस समय पीएम मोदी को अपनी पार्टी के बजाय देश पर ध्यान देना चाहिए: मायावती 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version