कानपुर शहर के चकेरी रामादेवी चौराहे से पहले लखनऊ फ्लाई ओवर के रैम्प पर एक ट्रक रैम्प उतरते समय अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने हरजेंद्र नगर चौराहे की ओर से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ट्रक ने कार को लगभग 100 मीटर तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई। जिसके चलते आगे खड़ी बस से कार टकराई और ट्रक का पिछला पहिया कार पर चढ़ गया। घटना से कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
कानपुर के चकेरी के एचएएल कॉलोनी में रहने वाले अभिनव जायसवाल ट्रैवेल्स संचालक हैं। अभिनव ने बताया कि गुरूवार दोपहर को वह कार से यूकेजी में पढ़ने वाले अपने भांजे विनायक को स्कूल से लेकर डिफेंस कॉलोनी वापस लौट रहे थे। अभिनव के साथ उसकी बेटी 5 वर्षीय आर्नवी, बहन प्रियंका और प्रियंका का बेटा विनायक था। बताया कि रामादेवी चैराहे से पहले लखनऊ फ्लाई ओवर के रैम्प से एक ट्रक तेज रफ्तार में उतर रहा था। तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और अभिनव की कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिनव की कार घूम गयी। जिसके बाद भी ट्रक चालक कार को लगभग 100 मीटर तक खींचता ले गया और रैम्प से कुछ दूरी पर खड़ी डग्गामार बस से कार भिड़ गया और ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया। कार चालक अभिनव और दोनों बच्चे विनायक व आर्नवी घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह से कार में बैठे सभी लोगों को बाहर निकाला। घायलावस्था में उन्हें उपचार के लिए पास के नर्सिंग होम भेजा गया। वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मेें लेकर कारवायी शुरू कर दी है।