देश का भविष्य बनने वाली नन्ही नन्ही गरीब बच्चियों से कराया जाता है साफ़ सफाई का कार्य
भदोई। भदोई के अंतर्गत ज्ञानपुर ब्लॉक के गोपीगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कानून के नियमो को टाक पर रख कर अध्यनरत बालिकाओं से कराया जाता है बाल मजदूरी का कार्य। जिसमे प्रमुख रूप से बर्तन साफ करवाना, फर्श पर पोछा लगवाने के अलावा शौचालय तक की भी सफाई कराई जाती है।
- वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने दिए बीएसए को जांच के आदेश।
- बुधवार यानी आज शाम तक बीएसए अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे।
विद्यालय में पढ़ती हैं गरीब बच्चियां
गोपीगंज में अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों की शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है।
- लेकिन इन दिनों इस विद्यालय में अध्यनरत कक्षा छह से आठ तक की बच्चियों से पोछा लगवाने
- बर्तन साफ कराने व शौंचालय की सफाई कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
- वीडियो डीएम राजेंद्र प्रसाद के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल वाॅर्डेन के खिलाफ बीएसए अमित कुमार को जांच सौंपी है।
बीएसए ने संज्ञान लेकर बच्चियों से लिया बयान
- बीएसए अमित कुमार ने विद्यालय पहुंच कर लिया बच्चियों का बयान।
- टीचरों से भी की गई बात ।
- बुधवार शाम तक डीएम को सौपेंगे रिपोर्ट।
- बताया जा रहा है कि वाॅर्डेन ने स्वीपर और बर्तन साफ़ करने वाली महिला को हटा दिया था।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]