कांस्टेबल की सजगता से सर्राफा की दुकान में चोरी टली ।
हरदोई।
कांस्टेबल की सजगता से सर्राफा की दुकान में चोरी टली,मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघौपुर में ज्वेलरी की दुकान में असलहों से लैस चोर के चोरी के प्रयास विफल,कांस्टेबल करुणा शंकर ने विफल कर दिया चोर का प्रयास,चोर बल्ली लगाकर शटर तोड़ने का कर रहे थे प्रयास, गस्त करते हुए कांस्टेबल करुणा शंकर निकले,दुकान के पास चोरों को देखकर उन्होंने अकेले ही मोर्चा संभाला रात 3 बजे ही दुकान मालिक राघवेंद्र को दी सूचना,स्थानीय निवासियों ने रात्रि गश्त के दौरान सिपाहियों की संख्या बढ़ाने की मांग की।
Report – Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें