अयोध्या – हाईवे पर अनहोनी किसी समय-घड़ी का इंतजार नहीं करती।।

अनहोनी किसी समय-घड़ी का इंतजार नहीं करती, यदि सजगता रहे तो उसे टाला जरूर जा सकता है। पर शायद जिला प्रशासन इसके प्रति गंभीर नहीं है। कुछ ऐसी ही लापरवाही अयोध्या जनपद में देखने को मिल रही है, प्रशासन के अनदेखी के चलते प्रयागराज हाइवे पर दोनों तरफ सब्जी मंडी लग रही है, जो कभी भी किसी बड़े खतरे का सबब बन सकती है।

हम बात कर रहे बीकापुर तहसील क्षेत्र में हाइवे के किनारे लगने वाली सब्जीमंडी की जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है। आलम यह है कि प्रयागराज हाईवे के किनारे लगी सब्जी मंडी में खरीदारी के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है और वहीं से भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे के किनारे लगने वाली मंडी के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, इसके बाद भी जिला प्रशासन व मंडी समिति ने कोई सबक नहीं लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है इस मामले को लेकर एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार वार्ता हुई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन व मंडी समिति हाइवे के दोनों पटरियों पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाकर कहीं उचित स्थान पर ले जाने पर विचार करें ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

Report – Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें