Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राज्यपाल ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण

राज्यपाल ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण

राज्यपाल ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को बलिया जिले के चितबड़ागांव स्थित महरेंव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन व उनके सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पंडित दीनदयाल के जीवन संस्मरणों की याद ताजा करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला, वहीं स्वाधीनता संग्राम में बलिया के योगदान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई थी। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल का लक्ष्य अन्त्योदय था। वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति स्थापना अपने आप में गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम के संयोजको व स्वदेशी जागरण मंच को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि हर हाथ को काम, हर खेत को पानी मिले तो देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुरूप देश व समाज के विकास के लिये कार्य कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक अच्छे समाज सुधारक भी थे। राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने युगानुरुप बदलते रहने का वैचारिक सन्देश दिया। उन्होंने ‘श्चरैवेति-चरैवेति‘ (चलते रहो- चलते रहो) के सिद्धांत को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि हम सबका एक ही ध्येय होना चाहिए कि देश को कैसे आगे बढ़ाया सकता है और उस दिशा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की वैचारिक ताकत के आधार पर काम करना चाहिए। समारोह को स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, अजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। प्रांत संघचालक गोरक्ष प्रान्त पृथ्वीराज सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सांसद भरत सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रवीद्र कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम सहित गणमान्य नागरिक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संगठन को लेकर दिया बड़ा बयान

बलिया जिले में सोमवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के मूर्ति अनावरण के सिलसिले मे पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने संघ को लेकर बडा बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है। वो कई वर्षो से कार्य कर रहा है तथा वो अपने ढंग से काम करते रहे है। जो भाव आरएसएस के स्वयं सेवको ने निर्माण किया हुआ है। उससे अगर राष्ट्र पर कितनी भी कठिनाई आ जाये वो एकजुट होकर उससे लड़ने व बलिदान होने के लिये तैयार रहते है।

 

राम मंदिर मुद्दा पर कहा सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य

राम मन्दिर के मुद्दे पर उन्होने बताया कि मामला सुप्रीम कोर्ट मे विचाराधीन है। अगर दोनो पक्ष मिलकर कुछ समझौता करते है तो ठीक है नही तो जो सुप्रीम कोर्ट निर्णय करेगी उसे सबको मान्य होना चाहिये। इस दौरान प्रदेश मे हो रहे यूपो बोर्ड की परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश मे नकल का बडे़ पैमाने पर काम चल रहा है। ये बीमारी यूपी मे बडे पैमाने पर है तथा समय-समय पर झूठे सर्टिफिकेट भी दिये गये है लेकिन नकल बन्द हुआ है ये सराहनीय कार्य है।

Related posts

झांसी: सपा महानगर अध्यक्ष की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी के खिलाफ दिया बयान

Shashank
6 years ago

Increasing trend of suicide in students : Troublesome for parents

Org Desk
9 years ago

सुल्तानपुर : जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सीओ सिटी पर भाई की हत्या लगाया आरोप

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version