चौबेपुर क्षेत्र के पलकहां गाँव में रविवार की रात भत्तवान के मौके पर नाच गाने के समय लाइसेंसी रिवाल्वर की छीना झपटी मे युवक के पेट मे गोली लग गई। परिजनों ने पुलिस को इत्तला किये वगैर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। मुखविर की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने स्वंय तहरीर देकर 2 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर असलहे के निरस्त्रीकरण की कारवाई में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला ?

  • मिली जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थानान्तर्गत पलकहां गाँव में सियाराम यादव के पुत्र अजय यादव की 21 नवम्बर सोमवार की शाम बारात जाने वाली थी।
  • भत्तवान के मौके पर गाँव व रिश्तेदार के लोग बैंड बाजे पर नाच कूद कर खुशी मना रहे थे।
  • उसी में उनके रिश्तेदार अशोक यादव निवासी व्यास बाग हरहुआ थाना बड़ांगांव व मुन्ना यादव निवासी पलकहां थाना चौबेपुर भी नाच रहे थे।
  • तभी मुन्ना यादव की लासेन्सी रिवाल्वर को लेकर अशोक यादव ने फायर करना चाहा।
  • लाइसेन्स धारक मुन्ना ने रोकना चाहा उसी छिना झपटी में असलहें से फायर हो गया।
  • वह गोली अशोक यादव के पेट मे जा लगी घायल को परिजनो ने पुलिस को इत्तला किये वगैर सिंह मेडिकल में भर्ती कराया।
  • जहां उनका इलाज जारी है।

SO थानाध्यक्ष चौबेपुर शशि भूषण राय का बयान:

so-chaubepur

  • वही सोमवार की सुबह मुखविर की सूचना पर थानाध्यक्ष चौबेपुर शशि भूषण राय घटना स्थल पहुंच कर पूछताछ कर स्वयं की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शस्त्रनिरीस्त्रिकरण की कारवाई शुरू कर दी है।
  • चौबेपुर थानाध्यक्ष शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपी की तलाश में दविश दी गई है किन्तु फरार हो गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें