Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ : प्रमुख सचिव के फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बेखौफ चोरों ने प्रमुख सचिव के फ्लैट का ताला काटकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हलकान हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये की ज्वैलरी और नगद रूपये और कीमती सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा के बीच चोरी की इस वारदात से हड़कंप मच गया है।

प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि विपिन खंड में आईएएस अफसरों की कॉलोनी सीएसआई टावर है। इसके बी-ब्लॉक में वरिष्ठ आईएएस अफसर राजन शुक्ला के फ्लैट नंबर 403 का ताला तोड़कर चोरों ने पूरा घर इत्मीनान से खंगाला। राजन शुक्ला पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को वाराणसी रहे थे। सोमवार को उन्हें चोरी की सूचना मिली। देर रात वह लौटे तो फ्लैट का ताला टूटा था। कमरों में अलमारी खुली पड़ी थी और लॉकर टूटे थे। उसमें से गहने और नकदी गायब थी। घर का नजारा देखकर पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड बुलाकर पड़ताल की गई। सीसीटीवी कैमरे भी खा ले गए। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। बता दें कि सीएसआई टावर में 24 घंटे कड़ी सुरक्षा रहती है। बाहरी व्यक्ति के आगमन पर गेट पर पूछताछ नाम पता और वाहन का नंबर नोट किया जाता है। सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। वरिष्ठ आईएएस अफसर के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी करके बदमाशों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे डाली है। माना जा रहा है शनिवार या रविवार रात वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस अफसर कॉलोनी में नियमित आवागमन करने वाले बाहरी लोगों का ब्यौरा एकत्र करके तहकीकात कर रहे हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

साड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, आग बुझाने के प्रयास जारी, थाना सदर बाजार क्षेत्र के चूड़ी बाजार का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गाजीपुर को देंगे बड़ी सौगात

Vishesh Tiwari
7 years ago

चुनाव आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश!

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version