- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में चोरो का आतंक बढ़ा.
- बगल में पुलिस चौकी होने के बावजूद बेख़ौफ़ चोर लूट की घटना को देने हैं अंजाम.
- जिले से लगभग 25 किलोमीटर दूर पारीक्षा चौकी से 20 कदमों की दूरी पर बीती रात चोरों ने लगाई सेंध.
- एक दुकान में की हजारों की लूट.
- वहीं दूसरी दुकान की चादर काटने में रहे असमर्थ.
- यह कोई पहली घटना नहीं है चोरी की.
- इससे पहले भी दुकानों में आये दिन होती रही है चोरी.
पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप:
- दुकानदारों ने लगातार चोरी की हो रही घटनाओं से दहशत.
- बगल में चुकी होने के बाद भी धड़ल्ले से चोरी होती है.
- लेकिन पुलिस भी कुछ नही कर रही.
- ग्रामीणों का आरोप, कई बार की पुलिस से शिकायत, पर नहीं होती कार्रवाई.
- पुलिस कहती है अपनी सुरक्षा खुद करो.
भाजपा नेताओं का है गांव:
- गौरतलब बात है इसी गाँव के रहने वाले हैं बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा और भाजपा जिला अध्यक्ष संजय दुबे.
- बावजूद इसके पुलिस नहीं करती कार्रवाई.
- जिन दुकानों को चोरो ने बनाया है निशाना, वहां 5-6 गांव के लोग आते है सामान लेने.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें