उत्तर प्रदेश मधुमेह एसोसिएशन की ओर से आगामी 20 अगस्त को डाइबिटीज अपडेट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन होटल क्लार्क्स अवध में किया जाएगा। कार्यक्रम की खासियत यह होगी कि इसमें डायबिटीज के देश के विशेषज्ञों सहित अन्य देशों के डायबिटीज विशेषज्ञ भी प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़ें :बिलिवर्स ईस्टन चर्च के सदस्यों ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान!
विश्व में 415 मिलियन मधुमेह के रोगी
- वर्तमान आंकडों पर नजर डालें तो आज विश्व में 415 मिलियन मधुमेह के रोगी हैं।
- 71 मिलियन रोगियों के साथ भारत चीन के बाद विश्व का दूसरा सर्वाधिक रोगियों वाला देश बन गया है।
- आज कल बुजुर्गों व जवानों के साथ ही बच्चे भी डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं।
- जो कि हमारे देश के लिए चिंता के साथ ही सोचनीय विषय भी है।
- डायबिटीज के कारण होने वाली मौतों पर जानकारी और जागरुकता से ही बचाव संभव है।
- गैंगरीन डायबिटीज की एक ऐसी स्टेज है जहां पर पहुंचने वाले ज्यादातर मरीजों की मौत हो जाती है।
ये भी पढ़ें :रागिनी हत्याकांड: मंत्री राजभर ने की परिजनों से मुलाकात!
- इसका कारण लोगों में गैंगरीन के प्रति जानकारी का अभाव ही है।
- डायबिटीज के मरीज को अपने हर छोटे से छोटे घाव पर भी ध्यान देने की जरुरत होती है।
- क्योंकि डायबिटीज के मरीज के घाव भरते नहीं है तो वे गैंगरीन का रुप ले लेते हैं।
- जो कि बाद में जाकर मरीज के लिए जानलेवा साबित हो जाता है।
- उत्तर प्रदेश मधुमेह एसोसिएशन डायबिटीज अपडेट कार्यक्रम का आयोजन करता है।
- इस मौके पर डॉक्टरों की ओर से नए इलाज और जानकारियों पर चर्चा की जाती है।
- इस बार मुंबई के डॉ अल्तमश शेख डायबिटीज से जुडी नयी दवा समूह एसजीएलटी-2 इन्हिबिटर्स पर प्रकाश डालेंगे।
ये भी पढ़ें :हैलट अस्पताल के शौचालय में नवजात का शव मिलने से हड़कंप!
- फैजाबाद के डॉ. वीरेंद्र सिंह एक आम दवा सल्फोनाइल यूरिया के वर्तमान में प्रयोग के बारें में वार्ता प्रस्तुत करेंगे।
- आरएमएल इंस्टीटयूट के नैफ्रोलॉजिस्ट डॉ अभिलाष चंद्रा मधुमेह में गुर्दे के प्रत्यारोपण पर चर्चा करेंगे।
- देवरस अस्पताल के डॉ. एके श्रीवास्तव कोलेस्टाल को नियंत्रित करने वाली दवा स्टेटिन के असफल हो जाने पर क्या करें?
- इस मौके पर आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. एलके शंखधर डायबिटीज से संबंधित हालहि में हुए शोधों पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें :BRD कांड : पढ़ें डॉ. कफील का पूरा सच!