[nextpage title=”उत्तर प्रदेश में यादववाद है, समाजवाद नहीं-ओवैसी ” ]
आज लखनऊ के मेडिकल काॅलेज में स्थित कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी सरकार की ओलाचना करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को मुस्लिम विरोधी सरकार कहा। औवैसी ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में डीलर की नही बल्कि अपने लीडर की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश में मुसलमानोंं के पास डीलर है लीडर नही
- लखनऊ के कन्वेंशन सेन्टर में अपनी स्पीच के दौरान ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की स्थिति बेहद खराब है।
- काॅॅग्रेस पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी तक सबने मुसलमानों को कभी आगे बढ़ने का मौका नही दिया।
- उत्तर प्रदेश में जहांं जहां मुस्लिम आबादी है वहां वहां सिर्फ पुलिस स्टेशन नजर आतेे हैंं।
- प्रदेश में मुसलमानों की शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। देश में मुस्लिम साक्षरता 68 प्रतिशत है लेकिन उत्तर प्रदेश में सिर्फ 58 प्रतिशत मुसलमान ही पढ़े लिखे हैंं।
- मुसलमान अपने बच्चों को पढ़ाना चाहतेे हैंं लेकिन अखिलेश सरकार इनकी पढ़ाई के लिए किसी प्रकार का कोई महत्वपूर्ण कदम नही उठाना चाहती।
- अखिलेश सरकार मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक बनाये रखना चाहती है।
- ओवैसी ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अखिलेश सरकार उनसे बहुत मोहब्बत करती है।
- प्रदेश सरकार की मुझसे मोहब्बत की इंतेहा ये है कि ये सरकार मुझे उत्तर प्रदेश में अपनी रैली निकालने की भी इजाजत नही देती।
- उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की तकदीर अगर कोई बदल सकता है तो वो AIMIM है।
- ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी अपने मन की बात बोलते है लेकिन गरीबों के मन की बात उन्होंने कभी नही बोली।
- आपको बताते चले कि ओवैैसी की इस स्पीच केे दौरान लखनऊ का कन्वेंशन सेन्टर खचाखच भरा हुआ था।
[/nextpage]
[nextpage title=”उत्तर प्रदेश में यादववाद है, समाजवाद नहीं-ओवैसी ” ]
आज लखनऊ के मेडिकल काॅलेज में स्थित कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपनी स्पीच देते हुए।
[/nextpage]
[nextpage title=”उत्तर प्रदेश में यादववाद है, समाजवाद नहीं-ओवैसी ” ]
अपनी स्पीच से पहलेे उन्होने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श भी किया।
[/nextpage]
[nextpage title=”उत्तर प्रदेश में यादववाद है, समाजवाद नहीं-ओवैसी ” ]
आेेवैसी को सुनने के लिए काफी संंख्या में लोग मौजूद रहेंं।
[/nextpage]
[nextpage title=”उत्तर प्रदेश में यादववाद है, समाजवाद नहीं-ओवैसी ” ]
[/nextpage]