थोड़ी बहुत नाराजगी है, उनको न्योता नहीं दिया गया था, अब आगे से नही होगी ऐसी गलती: अश्विनी चौबे

NDA में Loksabha Election के मद्देनजर मुकाबले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी अपना दावा किया है कि अपना दल का मामला सुलझा लिया जाएगा।  यह हमारी आपस की बात है।  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘मैंने अनुप्रिय पटेल के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से बात की है।  मामला सुलझा लिया जाएगा, हर घर में थोड़ी बहुत नाराजगी होती रहती है।  उनके न्योता नहीं दिया गया था, जिसके चलते वे अब नाराज है, जिन्हें जल्द ही मना लिया जायेगा, और अब ऐसा आगे से नहीं होगा।

अनुप्रिया पटेल ने उपेक्षा का आरोप लगाकर बीजेपी पर साधा था निशाना

देवरिया जिले में बुधवार को दौरे पर पहुंचे यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में बनने वाले मेडिकल कालेज का किया था  शिलान्यास। उसी में अनुप्रिया पटेल को निम्त्रित नही किया गया था जिससे नाराज अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल योगी सरकार से उपेक्षा का आरोप लगाकर बीजेपी को निशाने पर ले रही है।  गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यूपी में सपा और बसपा का गठबंधन हमारे लिए चुनौती है।  अपना दल अध्यक्ष आशीष पटेल के ‘BJP को हालिया पराजयों से सबक सीखना चाहिए’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री तथा अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा, “SP-BSP गठबंधन हमारे लिए चुनौती है… मेरी पार्टी के अध्यक्ष पार्टी का विचार व्यक्त कर चुके हैं, और मैं उससे सहमत हूं…”

बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने बनाया था दबाव

बता दें, भारतीय जनता पार्टी पर लगातार उसकी सहयोगी पार्टियां कई मुद्दों को लेकर प्रेशर बनाती दिख रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद लगातार बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने दबाव बनाया। पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने सीट बंटवारे को लेकर एनडीए से किनारा किया, फिर रामविलास पासवान की लोजपा ने सीटों को लेकर बीजेपी से अपनी मांगें मनवाई।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें