उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी करना चाहती है। भाजपा द्वारा पहले ही ऐलान कर दिया गया है कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा। चुनाव में जीतने के बाद संसदीय दल की बैठक में मुख्यमंत्री का निर्धारण किया जाएगा। इसी क्रम में अब पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाते हुए भाजपा द्वारा आगरा में रैली प्रस्तावित है और इस बार भाजपा ने रैली में मोदी, भाजपा की बजाय कुछ और नारे लगाने का फैसला किया है।
गूंजेगा `बाबा साहब जिंदाबाद` :
- उत्तर प्रदेश का आगरा क्षेत्र दलित बाहुल्य और बसपा सुप्रीमो मायावती का गढ़ है।
- भाजपा की नजर इसी दलित बाहुल्य क्षेत्र के वोटरों को अपनी तरफ करने में लगी हुई है।
- पार्टी द्वारा इसकी पूरी तैयारियों का जिम्मा भी दलित नेताओं को दिया गया है।
- पीएम मोदी की इस रैली से भाजपा दिखाना चाहती है कि उसने मायावती के दलित वोट बैंक में सेंध लगा दी है।
यह भी पढ़े : कमलेश सिन्हा के नाम रजिस्टर है सहगल को टक्कर मारने वाली कार!
- भाजपा द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को रैली तक लाया जाए।
- साथ ही आने वाले सभी लोगो के हाथ में बाबा साहब अम्बेडकर की फोटो भी होनी चाहिए।
- इस पूरी रैली के दौरान बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के ही नारे लगेंगे।
यह भी पढ़े : यूपीडा के सीईओ नवनीत सहगल को देखने ट्रामा जाएंगे सीएम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें