हाल ही में समाजवादी पार्टी में उठा विवाद जहाँ एक ओर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर पार्टी के कुछ समर्थक ऐसे भी हैं जो विदेश में जाकर नाक कटवा आये हैं।
इलेक्शन कैम्पेनिंग के लिए भेजा गया था विदेश :
- हाल ही में पार्टी और यादव परिवार में छिड़ा विवाद एक हाई-वोल्टेज ड्रामा बनकर पूरे देश में सुर्खियाँ बना।
- वही दूसरी ओर अखिलेश के चहेते युवा नेताओं ने विदेश में फजीहत कराने का काम किया है।
- दरअसल यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार ने दस युवा नेताओं को इलेक्शन कैंपेनिंग की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजा था।
- सूत्रों के मुताबिक इनमें से दो नेताओं को यूनिवर्सिटी ने गलत हरकतों के चलते प्रोगाम के बीच से ही वापस भेज दिया है।
- अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ एकरॉन के इंटरनेशनल कैंपेन फेलो प्रोग्राम से इन्हें बीच में ही बाहर कर दिया गया।
- जिनमे से नोएडा के रहने वाले समाजवादी पार्टी के युवा नेता आश्रय गुप्ता हैं
- इसके अलावा शिकोहाबाद के रहने वाले धीरेंद्र यादव हैं
- गौरतलब है कि गलत व्यवहार से यूनिवर्सिटी प्रशासन और प्रोग्राम हेड बेहद परेशान हो गए थे
- जिसके चलते अमेरिकन यूनिवर्सिटी को इन दोनों को प्रोग्राम पूरा करने से पहले ही वापस भेजना पड़ा।
- कैंपेन के सीनियर ऑर्गनाइजर्स ने इन दोनों नेताओं को वापस बुलाने के लिए अखिलेश सरकार को मेल किया था।
- आपको बता दें कि अमेरिका से नाक कटवा कर लौटे दोनों युवा इन दिनों अपने इलाकों में वाहवाही लूट रहे हैं।
- आश्रय गुप्ता के अनुसार उन्हें सीएम अखिलेश ने बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए बीच से वापस बुला लिया है।
- इन युवा नेताओं को अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्शन की कैंपेनिंग में हिस्सा लेकर अपना फेलोशिप प्रोग्राम पूरा करना था।
- फेलोशिप प्रोग्राम पूरा करने के बाद इन नेताओं को यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ एकरॉन से सर्टिफिकेट भी दिया जाना था।
सीएम अखिलेश हुए आहत :
- गेराल्ड ऑस्टिन द्वारा लिखे गए मेल पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सीएम अखिलेश ने इन दोनों को वापस बुला लिया।
- बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं द्वारा किये गये गलत व्यवहार से सीएम अखिलेश बेहद आहत हुए हैं।
- बताया जा रहा है कि आश्रय गुप्ता विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पांडेय के बेहद करीबी हैं
- इसी वजह से उन्हें अमेरिका इस प्रोग्राम के लिए भेजा गया था।
- बता दें कि अखिलेश यादव के कई युवा समर्थक पार्टी में अनुशासनहीनता के चलते उनकी फजीहत करवा चुके हैं।
- जिसके चलते कई नेताओं को पार्टी से बाहर किया जा चुका है।
- शिवपाल ने पार्टी के 3 विधान परिषद सदस्यों, 4 युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों को पार्टी से निकाला गया है।
- इसके अलावा मुलायम सिंह ने एमएलसी उदयवीर सिंह को छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला है।
- दरअसल उदयवीर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को एक पत्र लिखा था
- इस पत्र के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की थी
- इसके साथ ही उन्होंने मुलायम को पार्टी का संरक्षक बनने का सुझाव दिया था।