उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में एक है, लखनऊ के गोमती नगर में बन रहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। यह उत्तर प्रदेश सरकार की स्वर्णिम योजना है जिसका निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से हो रहा है। अखिलेश भी चाहते है कि इसका उद्घाटन चुनाव से पहले किया जाए जिससे वे अपने चुनावी जुमलो में इसे गिना सके। स्टेडियम बनने के बाद पहला मैच किन टीमो के बीच मुकाबला होगा, यह भी सरकार ने निश्चित कर लिया है।
पहला मैच होगा रणजी मुकाबला :
- उत्तर प्रदेश के लोगो को जब भी क्रिकेट का मुकाबला देखना होता है तो वे कानपुर स्टेडियम जाते है।
- इसके अलावा कुछ लोग दिल्ली के कोटला स्टेडियम भी मैच देखने जाते है।
- मगर लखनऊ में ही क्रिकेट स्टेडियम बन जाने से पूरा उत्तर प्रदेशवासियों को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।
- यहाँ पहला मैच कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच रणजी का होगा जिसके बाद आईपीएल का मुकाबला होगा।
यह भी पढ़े : बिना किसी तैयारी के केन्द्र ने लिया नोटबंदी का फैसला- डिम्पल यादव!
- यूपी के प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 7 दिसंबर को यहाँ पहला रणजी मैच होगा।
- मार्च तक इस स्टेडियम का उद्घाटन भी हो जाएगा और तभी आईपीएल भी शुरू होता है।
- इस स्टेडियम का बजट 360 करोड़ है और यह इस समय बनने की अंतिम प्रक्रिया में है।
- इसके बाद शहरवासियो को उम्मीद है कि भारतीय टीम के मैच भी यहाँ जल्द शुरू हो जाएँगे।
यह भी पढ़े : रामगोपाल के बाद अन्य बर्खास्त नेताओं को घर वापसी की बंधी उम्मीद!