एक बात श्योर है, पीएम हमारा प्योर है और नामदार चोर है
लखनऊ में आज डॉ. दिनेश शर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के सुन रहे थे मन की बात। प्रधानमंत्री की मन की बात खत्म ही हुई थी कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा कांग्रेस पर कसे तंज। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिये बिना उन्होंने राफेल डील और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहे जाने का जवाब दिया। उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि जो यह कहते हैं कि चौक़ीदार चोर है उनसे कह दो कि एक बात श्योर है, पीएम हमारा प्योर है और नामदार चोर है। राजभवन के सामने विश्वेश्वरैया सभागार में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित पासी समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के यज्ञ में पासी समाज को सपा,बसपा और कांग्रेस का स्वाहा करना है।
योजनाएं लाकर पीएम ने अमीर और गरीब की खाई को किया कम
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा निशातगंज में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो कहते हैं कि चौकीदार चोर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो 24 घंटे काम करते हैं। वह (राहुल गांधी) झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर एक जो जगह सफल भी हुए। आयुष्मान जैसी योजनाएं लाकर प्रधानमंत्री ने अमीर और गरीब की खाई को कम किया।
- आज प्रधानमंत्री की 92 साल की मां ऑटो से पेंशन निकालने के लिए जाती है।
- सगा भाई पेट्रो पंप पर काम करता है।
- देश के प्रधानमंत्री जिसका पूरा परिवार अपनी आजीविका को स्वाभिमान से एक साधारण व्यक्ति की तरह चला रहा है, वो चोर हो गया
- एक वो जिनका जीता जिनका चार करोड़ एक साल में और दूसरे साल में 440 करोड़ और तीसरे साल में दो हजार करोड़ का मालिक हो गया।
- वो ईमानदार हैं और चौकीदार चोर है।
- पूरा खानदान जमानत पर घूम रहा है।
- गलत बयानी करके प्रधानमंत्री को दिग्भ्रमित करने का काम किया गया।
- वो विचलित नहीं हुए हैं। पहले सरकारें आती थी मुट्ठी भर उनकी उपलब्धि नहीं होती थी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]