राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पुलिस के दरोगा के हरिओमनगर में बंद घर को निशाना बनाया। चोर सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और आंगन का जाल तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए। उन लोगों ने पूरे इत्मिनान से घर खंगाला और वहां रखे लाखों रुपये कीमत के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के साथ शादी समारोह में गए पीड़ित को सुबह चोरी होने की सूचना पड़ोसियों ने दी तो उसके होश उड़ गए। सूचना पाकर फरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने सुबूत जुटाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लोगों की जुबान पर एक ही सवाल है कि जब पुलिस अपने घर की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो दूसरों की तो राम भरोसे ही है।
जानकारी के अनुसार, मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र के हरिओमनगर निवासी प्रदीप कुमार सिंह पुलिस विभाग में दरोगा हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती बलरामपुर जनपद के गौरा चौराहा थाने में है। प्रदीप के मुताबिक घर मे उनके परिवार के साथ एक हिस्से में बड़े भाई दिलीप कुमार सिंह आपने परिवार के साथ रहते हैं। दिलीप ने बताया कि गुरुवार को बीकेटी निवासी उनकी बहन के यहां शादी समारोह था। घर के सभी सदस्य शादी में शामिल होने गए थे। घर में ताला लगा था। शुक्रवार की सुबह पड़ोस की एक महिला ने कॉल कर उसे आंगन की जाल टूटी होने की जानकारी दी। पीड़ित के मुताबिक मौके पर उन्होंने पहुंच कर देखा कि उनके घर के बगल में एक सीढ़ी लगी हुई थी। जिसे चोरों ने पड़ोसी की छत से उतार कर लगाई थी। इसके बाद आंगन का जाल काट कर घर के अंदर दाखिल हो गए। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने पांच कमरों के ताले तोड़ने के साथ ही दो अलमारी और चार बक्सों के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपये कीमत के जेवर समेत करीब 80 हजार रुपये चोरी कर ले गए।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]खानापूर्ति कर लौटी पांच घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस[/penci_blockquote]
पीड़ित के मुताबिक घटना की सूचना यूपी-100 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद थाने की पुलिस को अवगत करवाकर चले गए। आरोप है कि सूचना के करीब पांच घंटे के बाद थाने की पुलिस पहुंची और मौके पर कागजी कार्रवाई कर चलते बने। पीड़ित का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद डॉग स्क्वॉड को नहीं बुलाया गया। वहीं, फरेंसिक टीम भी दोपहर दो बजे के करीब पहुंची। इंस्पेक्टर मड़ियांव संतोष सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]