बरेली में बदमाशों का एक नया गिरोह सामने आ रहा है। इस गिरोह के बदमाश कच्‍छा- बनियान पहनकर चोरी और लूटपाट की वारादातों को अंजाम दे रहेंं हैंं। यह कच्‍छा-बनियान गिरोह बेख़ौफ़ होकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। पुलिस भी इस गिरोह का कोई पता नही लगा पा रही है।

कल रात बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान के पास भटृा व्‍यापारी के घर में इस गिरोह ने घरवालों को बन्‍दी बनाकर 20 लाख की डकैती कर डाली। इस गिरोह ने केवल डकैती ही नही की बल्कि व्‍यापारी के परिवार की बुरी तरह पिटाई भी की। इस पिटाई की वजह से व्‍यापारी बुरी तरह जख्‍मी हो गया।

यह घटना रात तकरीबन 3 बजे की है। परिजनों के अनुसार करीब 3 बजे के आसपास पांच व्‍यक्ति कच्‍छा बनियान पहने और हथियार से लैस उनके घर में घुस आये। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। लुटेरों ने घर से करीब 20 लाख की नकदी और 400 ग्राम सोना लूट लिया।  इस घटना से पुलिस की गश्त की पोल भी खुल गई क्योंकि जिस समय व्यापारी का बेटा  बदमाशों का पीछा कर रहा था उस समय गेट पर दो पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें