राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना की पुलिस सोती रही और चोरों ने रतजगा करके चार दुकानों का शटर काटकर दुकानों की नगदी और सामान पार कर दिया। मजे की बात ये रही कि घटनाओं को छिपाने के महारथी इंस्पेक्टर जानकीपुरम अमर नाथ वर्मा सहित रात्रि गस्त पर लगे पुलिसकर्मियों की इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो खानापूर्ति करने एसएसआई समेत एक दारोगा व दो सिपाही मौके पर गए और खानापूर्ति करके लौट गए लेकिन इंस्पेक्टर मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचे। फ़िलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।

पुलिस सोती रही घटना नंबर एक

  • जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले अनुज सोनी की रसूलपुर में ही आकांक्षा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।
  • अनुज ने बताया कि सुबह 5:00 बजे उनके पड़ोसी किराना दुकानदार चंद्रभान ने उन्हें जानकारी दी कि दुकान का शटर उठा हुआ है।
  • जानकारी पाकर अनुज दुकान पर आए और पुलिस को सूचना दी।
  • अनुज ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 40 ग्राम सोना व 3.5 किलो चांदी (कीमत करीब पौने दो लाख) के जेवरात गायब थे। (पुलिस सोती रही)
  • पुलिस ने मौके पर पड़ताल की और पीड़ित को थाने आकर तहरीर देने की बात कहकर रवाना हो गयी।

घटना नंबर दो

  • दूसरी घटना शंकर पुरवा निवासी अनिल यादव की दुकान की है।
  • अनिल के मुताबिक, जानकीपुरम के मिर्जापुर में उनकी अवध प्रॉपर्टी के नाम से कार्यालय है।
  • इनकी दुकान का भी शटर उठा हुआ था।
  • हालांकि अनिल ने बताया कि वे पुलिस का इंतेजार कर रहे है और कार्यालय के अंदर नहीं गए।
  • उन्हें आशंका है कि कार्यालय से लगभग 5 हजार की नगदी चोरो ने पार कर दी क्योकि इससे ज्यादा राशि उन्होंने कार्यालय में नहीं रखी थी।

घटना नंबर तीन

  • चोरी की तीसरी घटना मिर्जापुर गांव के पास स्थित कॉलोनी में रहने वाले मिथिलेश कुमार की दुकान की है।
  • मिथिलेश की मिर्जापुर नहर रोड पर विकास सेल्स के नाम से दुकान है। (पुलिस सोती रही)
  • उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है।
  • जानकारी पाकर वो मौके पर पहुंचे तो दुकान से 6 हजार रुपये नगद चोरों ने उड़ा दिए थे।
  • हालांकि मौके पर पहुंचे एसएसआई ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।

घटना नंबर चार

  • चौथी घटना जितेंद्र मौर्या की दुकान की दुकान की है।
  • जितेंद्र का मिर्जापुर में ही सोमेश मेडिकल स्टोर है।
  • जितेंद्र के अनुसार, चोरों ने उनकी दुकान से 5 हजार की नगदी व 3 हजार का सामान पार कर दिया।
  • बता दें कि ताबड़तोड़ चार दुकानों के एक ही रात में शटर उठ जाने की जानकारी के बावजूद थाना प्रभारी मौके पर नहीं गए इससे लोगों में काफी आक्रोश है। (पुलिस सोती रही)
  • अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें