उत्तर प्रदेश के अपराधियों में अब कानून का खौफ खत्म हो चूका है. प्रदेश की डगमगाई कानून व्यवस्था को देख कर ऐसा लगता है जैसे यहाँ योगी नही बल्कि अपराधियों का राज है. बता दें कि मंगलवार दोपहर मेरठ में लूटेरों के एक गैंग ने बीजेपी नेता की फॉर्च्यूनर गाड़ी में रखे 20 लाख रुपये गाड़ी का शीशा तोड़ कर उड़ा लिए.
ये भी पढ़ें: टेली लॉ कांसेप्ट डिजिटल इंडिया का सपना साकार करेगा-रविशंकर प्रसाद
ये है पूरा मामला-
- मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूरजकुंड इलाके का है मामला.
- जहाँ आज भाजपा नेता की फॉर्च्यूनर गाड़ी में रखे 20 लाख रुपए से दिनदहाड़े चोरी कर लिए गए.
- बता दें कि बात दें कि बीजेपी नेता और ठेकेदार अतुल दीक्षित की गाड़ी डूडा कार्यालय के बाहर खड़ी हुई थी.
- इस गाड़ी में सिंडिकेट बैंक से रुपए निकाले हुए 20 लाख रुपए रखे हुए थे.
- जो की बीजेपी नेता लेबरों को भुगतान करने के लिए निकाल कर लाये थे.
- इस दौरान गाडी बाहर खड़ी कर के अतुल दीक्षित किसी काम से डूडा कार्यालय गए हुए थे.
- तभी उन्हें गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज़ सुने दी.
- बाहर निकल कर देखा तो उनकी गाड़ी से रुपयो से भरा बैग निकाल कर एक युवक भाग रहा था.
- जोकि आगे जाकर बाइक स्टार्ट कर खड़े बदमाश के साथ बैठकर आसानी से भाग निकला.
ये भी पढ़ें :कानून-न्याय के प्रति CM योगी के दृष्टिकोण पर जस्टिस भोसले की ख़ुशी!
- इस दौरान नेता ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे.
- सूचना मिलने के करीब आधा घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
- इस दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा नेता डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों को लेकर पुलिसकर्मियों को खरीखोटी भी सुनाई.
- घटना के बाद पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
- जिससे बदमाशो की शिनाख्त की जा सके.
- बता दें कि पीड़ित भाजपा नेता अतुल दीक्षित मेरठ के इंदिरा नगर द्वितीय के रहने वाले हैं.
- जोकि भाजपा की महानगर कमेटी में सदस्य है.
ये भी पढ़ें :वीडियो: पैसा लेकर अवैध खनन भरवा रहा पुलिस का ये कांस्टेबल!