यूपी पुलिस के लिये चोरों के गिरोहों पर लगाम कसना हमेशा से मुश्किल रहा है। चोरों के कहर से शहर लखनऊ थर्रा उठा है और इस बार तो चोरों ने दवाओं तक को नही छोड़ा है। लगातार राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोर आतंक मचाये रहते हैं लेकिन पुलिस रात में चैन की नींद सोती है। इसी के चलते आये दिन शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं।
यह हैं चोरी की वारदातें
- प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पारा क्षेत्र में मंगलवार को मोहान रोड पर स्थित एके मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया और वहां दुकान का शटर तोड़कर भीतर रखी दवाओं और पांच हजार रूपयों को चुरा लिया।
- दुकान के मालिक शैलेन्द्र द्विवेदी को सुबह दुकान में चोरी की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
- जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया।
- पुलिस ने धारा 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और चोरो की तलाश में जुटी है।
चोरों ने कपड़ों पर किया हाथ साफ
- राजाजीपुरम के सी-ब्लाक में रहने वाले प्रदीप कुमार मिश्रा की आलमनगर मार्ग स्थित ज्ञानेन्द्र यादव मार्केट में फैशन शाप के नाम से दुकान है।
- जहां पर चोरों ने धावा बोलते हुये शटर चाढ़कर साठ जींस पैन्ट, तीन जाकेट, दो डिब्बा इनर और एक हजार नकदी पर हाथ साफ किया।
- इसके बाद भी चोरों ने बगल की दुकान पर धावा बोल दिया और सिलाई मशीन की दुकान का शटर तोड़कर 26 हजार रूपये नकदी चुरा लिया।
- दोनों की मामलों के पारा थाना पुलिस ने धारा 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और चोरों की तलाश में जुट गयी है।
सवा लाख रूपये चुरा ले गये चोर
- थाना कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाले नवीन कृप्लानी की न्यू कृप्लानी ब्रदर्स नामक मोबाइल की दुकान है।
- सुबह जब नवीन दुकान का ताला खोलने गये तो शटर टूटा देखकर उनके होश उड़ गये।
- उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुये अपने परिजन को बताया।
- जब तक कृष्णानगर से दरोगा नीरज ओझा मौके पर पहुंच गये।
- दुकान के भीतर मौका मुआयना करते हुये उन्होंने नवीन के तहरीर पर धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
- पुलिस ने तहरीर पर सवा लाख रूपये नकदी और एक मोबाइल चोरी होना दर्ज किया है।