उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों ने गैस कटर से काट कर तीन एटीएम से 16 लाख रुपये उड़ाए लिए और पुलिस सोती रही। इतना ही नहीं चोरों ने एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी घुमा दिया गया। जिससे उनकी पहचान न हो सके। खास बात यह हैं कि तीनों एटीएम पर गार्ड नहीं थे। घटना के बाद एसएसपी ने नाइट अफसर व 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नकाबपोश चोरों ने शिवकटरा मोड़ पर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से 9.56 लाख रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद डिफेंस कालोनी स्थित यूको बैंक के एटीएम में चोर पहुंचे और यहां के सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद मशीन काटकर साढ़े पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद चोर मानस विहार दुर्गा मंदिर के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पहुंचे। यहां पर कैमरे को घुमाकर चोरो ने 5.91 लाख रुपये चोरी कर लिए। कानपुर शहर के चेकरी क्षेत्र में एक घंटे के अंदर गैस कटर की मदद से तीन आटोमेटेड ट्रेलर मशीन (ATM) काटकर नकाबपोश चोरों के गिरोह ने 16 लाख रुपये पार कर दिए। बुधवार को जब लोगों बैक के एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे तो एटीएम में चोरी की जानकारी हुई।

लोगों ने बैंक और पुलिस को चोरी की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर बैंक कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश चोर घटना करते हुए दिखे। किसी भी एटीएम में बाहर की तरफ कैमरे न होने और अलार्म सिस्टम न होने से चोरों ने फायदा उठाया। घटना के बाद एसएसपी ने नाइट अफसर व 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस का कहना है, जल्दी ही चोरो को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। फिलहाल इस घटना ने पुलिस विभाग की भी नींद उड़ा दी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस इन चोरों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर और फूलपुर में जनता ने की सपा की ताजपोशी, भाजपा को तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटी 400 से अधिक महिलाएं व किशोरियां

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें