देश भर में नदियों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के साथ विभिन्न संस्थाएं मुहीम चलाई जा रही है. इसी क्रम में ‘सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा ईशा फॉउंडेशन’ के तहत नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए पूरे देश में एक ‘रैली फ़ॉर रिवर्स’ के नाम से एक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस देश व्यापी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर भी बुधवार 20 सितम्बर को का आयोजन किया गया. जिनमें लखनऊ की ‘किन्नर गुरु पायल सिंह’ की सहभागिता भी देखने को मिली.
https://youtu.be/lA7Im3h7yhE
ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में सीएम योगी भी होंगे शामिल-
- सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा ईशा फॉउंडेशन के तहत नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए पूरे देश में एक रैली फ़ॉर रिवर्स के नाम से एक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
- इस देशव्यापी अभियान के तहत लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पर कुछ स्वयंसेवी संगठन और युवाओं का समूह एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है.
- इसमें लखनऊ की जानी मानी हस्तियों के साथ युवा वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने की कोशिश होगी.
- 26 तारीख को लखनऊ में ईशा फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
- जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सरकार के अन्य मंत्रियों भी शामिल होंगे.
इस अभियान से जुड़ेगा समाज के तीसरे वर्ग-
- इस कार्यक्रम में तमाम युवा, बुद्धिजीवी संस्कृतिकर्मी और अलग अलग समूहों के लोग भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.
- जिनमे लखनऊ की “किन्नर गुरु पायल सिंह” की सहभागिता भी देखने को मिलेगी.
- जिन्होंने अपने समाज के तीसरे वर्ग को इस अभियान के साथ जोड़ने का महती योगदान दिया है.
- उनका कहना है कि जल प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों में से एक है.
- जो की नदियों के रूप में देश की रग रग में वैसा ही दौड़ता है जैसे मानव शरीर में रक्त .
- उन्होंने कहा कि यह आयोजन इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसमें अपने समाज के तीसरे जेंडर के साथियों की पुरजोर सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.
- जो कि अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए नहीं हमारी आने वाली पीढ़ी और हमारे लिए ही इस पुनीत कार्य में सहयोग और समर्थन देंगे.