उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल व्यस्त हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला और दूसरा चरण क्रमशः 22 और 26 नवम्बर को आयोजित किये गए थे, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, गौरतलब है कि, निकाय चुनाव के परिणाम आगामी 1 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे। निकाय चुनाव के तीसरे चरण में भी चुनाव आयोग की गड़बड़ियों के चलते कई लोग मतदान नहीं कर पा रहे हैं।
बुलंदशहर में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम भी लिस्ट में गायब:
- निकाय चुनाव के तीसरे चरण में भी BLO/चुनाव आयोग की लापरवाही के चलते कई जिलों में मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं।
- इसी क्रम में बुलंदशहर जिले में BLO की लापरवाही के चलते उप-जिला निर्वाचन अधिकारी ADM अरविन्द कुमार का नाम भी लिस्ट में से गायब है।
- इसके साथ ही खुर्जा में भी BLO ने 237 लोगों के नाम काट दिये हैं, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा काटा।
- मौके पर DM और SSP मौके पर मौजूद हैं।
चंदौली में जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी:
- जिले में वोटर लिस्ट में नाम काटने से नाराज लोगो ने जिला प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी की है।
- मुग़लसराय नगर पालिका के वार्ड नम्बर 6 के सैकड़ो मतदाताओ का वोटर लिस्ट से नाम कटा, वोटर लिस्ट में नाम कटने से मतदाता मायूस हुए।
- वहीँ जिले के डीएम ने मतदाताओं के ऊपर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, पूरी प्रक्रिया पहले ही पूरी करा ली गई थी।
बरेली में भी जिला प्रशासन की लापरवाही:
- जिले में भी प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है,
- वार्ड 54 के 1250 वोटरों में से लगभग 600 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं है,
- साथ ही वोटर लिस्ट में नाम, पता, गलत होने से लोग वोट नही डाल पा रहे हैं,
- लोगो मे आक्रोश, वोटर लिस्ट में मृतको के नाम, ज़िंदा लोगो के नाम गायब।
सहारनपुर में मतदाताओं ने BLO पर लगाये आरोप:
- वार्ड संख्या 39 में वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण स्थानीय लोगों ने किया हंगामा, पुलिस बल मौके पर मौजूद।
- सूचना पर सैक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- लोगों ने बीएलओ पर दूसरे प्रत्याशी के साथ मिली भगत कर लिस्ट से नाम काटने का आरोप भी लगाया।
लखीमपुर:
- जिले के सिंगाही में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में गड़बड़ी,
- बाहर नौकरी कर रहे लोगो के नाम नही सूची में,
- दर्जनों लोगो के नाम नही,
- शिकायत करने पर तहसीलदार ने दुत्कार मतदाताओं को भगाया।