सावन के (third sawan monday) तीसरे सोमवार पर 24 जुलाई को शहर के सभी शिवालयों में महादेव का भव्य शृंगार पूजन होगा। वहीं, जलाभिषेक और दर्शन के दौरान मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गए। कहीं भस्म आरती हुई तो कहीं आरती का फेसबुक लाइव होगा।
- कहीं कमल के फूलों से पूजन शृंगार होगा। मंदिरों में तीसरे सोमवार के चलते शिव मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रविवार देर रात से ही लगी रही।
- मंदिर और शिवालय हर हर महादेव के जयकारों से गूंजते रहे। कांवड़ियां भोले के दर्शन के लिए रात से ही लम्बी कतारों में नजर आये।
- वहीं इस अवसर पर डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में तीसरे सोमवार को विशेष श्रंगार किया गया है।
फेसबुक पर शंकर की आरती
- मनकामेश्वर मंदिर में तीसरे सोमवार के पूजन अनुष्ठान का देर रात तक इंतजाम हुआ। मंदिर में दर्शन के समय भीड़ के मद्देनजर क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए।
- महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन के लिए बैरीकेडिंग लगाई गई।
- महंत देव्यागिरि ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेरे अकाउंट पर शाम की लाइव आरती फेसबुक पर साझा की जाएगी।
- उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा में शहीद श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए पूजा की जाएगी।
- सुबह से सेवादारों आदि गंगा गोमती का जल वितरित करेंगे।
महाकाल मंदिर में हुई भस्म आरती
- वहीं राजेंद्रनगर के महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शहर के अमन और शांति के लिए प्रार्थना की गई।
- पूजन संयोजक अतुल मिश्र ने बताया कि आरती उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर हुई।
- ठाकुरगंज के मां पूर्वी देवी एवं महाकालेश्वर मंदिर बाघंबरी सिद्धपीठ में दुग्ध की धारा से महादेव का अभिषेक हुआ।
- रानी कटरा के प्राचीन छोटे और बड़े शिवालयों में भव्य शृंगार-अभिषेक होगा।
- गोमतीनगर स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर, स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर, चौक के कोतलेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के मंदिरों में विशेष पूजन किये गए।
- सदर के द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में 251 कमल के फूलों से पूजन किया गया।
- चौक के कोनेश्वर मंदिर में पुष्प वर्षा के साथ महादेव का भव्य अभिषेक किया गया।
- सावन के तीसरे सोमवार पर शहर भर के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारे लगी रहीं।
- वहीं (third sawan monday) सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें