Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस की थर्ड थ्यौरी क्या बुलंदशहर गैंगरेप का कर पायेगी पर्दाफाश?

third theory of up police

बुलंदशहर गैंगरेप में पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड और गैंग सरगना सलीम की गिरफ्तारी कर ली है। सलीम के साथ कन्नौज का जुबैर और शाजिद भी गिरफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस अपने बयानों के कारण घिरती नजर आ रही है। लगातार बदलते बयान पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।

इस मामले में खुलासा हुआ कि सलीम छैमार जाति है और उसका बाबरिया गैंग के साथ कोई संबंध नहीं है। पुलिस की मानें तो सलीम करीब दो दर्जन वारदातों को अंजाम दे चूका है। सलीम को 5 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी।

नाम न छापने की शर्त पर पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर के गंगोह के निवासी सलीम छैमार जनजाति से है। उसके गैंग में कन्नौज, मेरठ, हापुड़, नोयडा और बुलंदशहर के बदमाश शामिल है। पुलिस ने सलीम के साथ जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनके नाम जुबैर और शाजिद है। जुबैर कन्नौज का रहने वाला है। अधिकारी के अनुसार, तीनो बदमाशों की गिरफ्तारी मेरठ और मवाना इलाके से हुई।

थर्ड थ्यौरी की स्क्रिप्ट-

अपराधियों के आपसी कनेक्शन पर पुलिस क्यों है चुप-

क्या ये हाई कोर्ट के दखल का असर तो नही-

बुलंदशहर में हाईवे पर गैंगरेप की घटना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया हुआ है। सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्यों ना इस मामले में सीबीआई जांच करायी जाए।

कहीं ऐसा तो नही कि राज्य सरकार को छीछालेदर से बचाने के लिए पुलिस ने नई थ्यौरी रचकर मामले का खुलासा किया हो। तो फिर गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस कोर्ट में कैसे सजा दिला पायेगी?

बुलंदशहर गैंगरेपः 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपी

Related posts

पब्लिक के बीच गए हरदोई के कप्तान और डीएम, दिए चुनावी टिप्स!

Sudhir Kumar
8 years ago

बलिया नगर निकाय चुनाव 5 बजे तक मतदान %

kumar Rahul
7 years ago

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी का शपथ ग्रहण समारोह आज जीआईसी ग्राउंड बांदा में हो रहा है शपथ ग्रहण समारोह सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की पत्नी हैं सरिता द्विवेदी भाजपा नेता दयाशंकर सिंह , बांदा चित्रकूट ,हमीरपुर के सांसद समेत कई जिलो के विधयक मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शपथ लेंगी सरिता द्विवेदी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version