हर साल की तरह इस साल भी राजधानी लखनऊ में लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया गया है जो कि 25 नवंबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी लोग ये सोच कर परेशान होंगे कि नोट बंदी के चलते लखनऊ महोत्सव का मज़ा कैसे उठाया जाए। लेकिन घबराने के ज़रूरत नही है अब आप बिना जेब में नोट लिए हुए भी लखनऊ महोत्सव का पूरा मज़ा लूट सकते हैं। नोट बंदी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार लखनऊ महोत्सव में ई-शॉपिंग करने के ख़ास इंतज़ाम किये हैं। जिसे बाद आप आसानी से लखनऊ महोत्सव की ज्यादातर स्टॉल्स पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग कर सकेंगे।
[ultimate_gallery id=”30761″]
लखनऊ महोत्सव के दौरान ये रहेंगी ख़ास बातें
- आगामी लखनऊ महोत्सव 25 नवंबर से शुरू होने वाला है।
- नोट बंदी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लखनऊ महोत्सव में ई-शॉपिंग करने के ख़ास इंतज़ाम किये हैं।
- जिससे आप बिना किसी रुकावट या परेशानी के लखनऊ महोत्सव का पूरा मज़ा ले सकें।
- बता दें कि लखनऊ महोत्सव की ज्यादातर स्टॉल्स पर ई-शॉपिंग कि व्यवस्था की गई है ।
- महोत्सव में इस बार भी आप अपने फेवरेट स्टार्स को करीब से देख पाएंगे।
- इस बार भी महोत्सव की शुरुआत कथक आर्टिस्ट शोवना नारायण के अभिनय से होगी।
- वहीँ इस बार कैलाश खेर, शंकर- एहसान -लॉय, नीति मोहन, कनिका कपूर,
- रूपकुमार राठौर, कमेडियन राजू श्रीवास्तव जैसे बड़े कलाकार लोगों के मनोरंजन के लिए आ सकते हैं ।
- लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब के धेयाँ में रखते हुए हिन्दी द्वारा कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया जायेगा।
- इसके लिए हिंदी के विख्यात कवियों और उर्दू जगत के प्रसिद्ध शायरों को बुलाया गया है।
- लखनऊ महोत्सव का समापन पंडित शिव कुमार शर्मा की परफॉर्मेंस से होगा।
- महोत्सव की प्रदर्शनी में विकास आयुक्त भारत सरकार के लिए शिल्पियों को भी स्थान आवंटित किया जा रहा है।
- ये स्थान नाबार्ड एवं जूट बोर्ड, भारत सरकार द्वारा भी प्रतिभागिता प्रदान की जा रही है।
- लखनऊ महोत्सव में शिल्पियों के लिए करीब 750 स्टाल लगाये जायेंगे ,
- जबकि वाणिज्यिक स्टालों की संख्या लगभग 350 तथा व्यवसायिक संस्थाओं हेतु लगभग 71 पवेलियनों का निर्माण कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :वर्षों से रूके पुल को ‘समाजवादी सरकार’ ने बनवाया- अखिलेश!