मोदी जी का विरोध वो कर रहे, जिन्हे भारत की तरक्की अच्छी नहीं लगती: सीएम योगी
- विश्वशुरिया हॉल में धम्मा सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन |
- महात्मा बुद्ध ने 3 महत्वपूर्ण सन्देश दिया है |
- दुःख है तो उसका कारण भी और यही साधु का काम भी है।
- व्यक्ति का मोक्ष ही एक मार्ग नही है
- धर्म्म शरणम गच्छामि,बुद्धम शरणं गच्छामि।
- जो होना है वो होकर रहेगा महात्मा बुद्ध राजकुमार थे फिर भी अपना रास्ता बदल दिया।
- धर्म एक शास्वत व्यवस्था है जो हमारे कर्तव्य और सदाचार को बताता है।
#लखनऊ : विश्वेसरैया हॉल में आयोजित बौद्ध धम्म सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री @myogiadityanath . @CMOfficeUP pic.twitter.com/yO2cawGkVJ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 26, 2019
विश्व शांति के लिए हम बुद्ध का अनुसरण करते हैं
- दुनिया के बहुत से देश इनका अनुसरण करते हैं |
- हम सब भारत में हैं भगवान बुद्ध ने यहीं जन्म लिया ।
- दुनिया के अंदर इनके सन्देश के प्रचार भिक्षुओं द्वारा किया जा रहा है।
- देश के अंदर 55-56 महीनों से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है।
- बुद्ध के बाद मानवता कल्याण काम करने का काम किसी ने किया तो नरेंद्र मोदी जी ने।
- लोगों का खाता खुलवाया,गैस कनेक्शन दी ।
मोदी जी ने भी बिना भेद भाव के काम किया है
- राजीव गांधी जी की चिंता थी कि 100 रुपये भेजते है तो गरीब को 15 रुपये पहुचते थे बाकी रुपये कांग्रेस के लोग खा जाते थे।
- आजादी के 67 वर्षी में जितना काम नही हुआ उससे ज्यादा साढ़े चार वर्षों में मोदी जी ने किया।
- महात्मा बुद्ध कहते थे भेद भाव नहीं होना चाहिए।
- प्रयागराज में भी सफाईकर्मी के पैर धुलने का काम किया मानवता का इससे बड़ा काम नहीं हो सकता।
- बौद्ध सर्किट के लिए कोई काम किया तो मोदी जी ने किया है।
- मोदी जी का विरोध वो लोग कर रहे हैं जिनको भारत की तरक्की अच्छी नहीं लगती है |
- भारत का सम्मान अच्छा नहीं लगता वही लोग विरोध कर रहे हैं |
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें