प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का रोड शो शुरू हो गया है। काशी विश्वनाथ की नगरी में हर-हर महादेव के नारों के उद्घोष के साथ कांग्रेस अध्यक्षा को रोड शो शुरू किया गया है। रोड शो में सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, यूपी में कांग्रेस मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दिक्षित, प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद के साथ ही कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद हैं।

  • कांग्रेस अध्यक्षा के रोड शो के दौरान हर एक कार्यकर्ता सोनिया गांधी की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिया।
  • पूरा शहर तो कल शाम से ही कांग्रेसी झंड़ों से पटा हुआ है।
  • भारी भीड़ के बीच सोनिया गांधी का काफिला सुस्त चाल से आगे बढ़ रहा है।
  • बंद गाड़ी में चल रहे रोड शो के बीच नदेसर के पास सोनिया गांधी ने गाड़ी से निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
  • इसके बाद ताज होटल के पास एक बार फिर गाड़ी की छत पर लगा शीशा खोला गया।
  • यहां पर सोनियां गांधी ने गाड़ी में ही खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
  • इसके बाद सोनिया ने अपनी गाड़ी बदल ली, सोनिया कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर की गाड़ी में सवार हो गयीं।

रोड शो के जरिये साधे जाएंगे जातीय समीकरणः

  • कांग्रेस अध्यक्षा के रोड शो के रूट को देखा जाए तो पता चलता है कि यह रोड शो कई समीकरणों को साधने वाला होगा।
  • अंबेडकर पार्क से इसकी शुरूआत करके जहां दलित वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिश की गई है।
  • वहीं, मुस्लिम बाहुल इलाकों को इस शो के रूट में अधिक से अधिक शामिल किया गया है।
  • इसके अलावा मैदागिन से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक का इलाका ब्राम्हण बाहुल है।
  • कांग्रेस अध्यक्षा का यह रोड शों पण्डित कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण के साथ समाप्त होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें