- चोर आम घरों में हाथ साफ करने के बाद अब भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहें हैं.
- ताजा मामला जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र के उमरी कला स्थित सबसे प्राचीन मन्दिर दौलतनाथ धाम में स्थित शिव जी व दुर्गा जी मंदिर का है.
- जहां शनिवार को देर रात में चोरों ने ताला तोड़कर उसके दान पेटी में रखे नकद रुपए उड़ा लिए.
- वहीं पूजा की थाली, कुछ पुराने बर्तन को भी नहीं छोड़ा और साथ ही साथ मन्दिर में लगे 7 बड़े घण्टे, 5स्टैंड फैन, 2 सेलिंग फैन व मंदिर में रखे माइक को भी उठा ले गए।
- जब रविवार को सुबह 3:30 बजे मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र शर्मा अन्य दिनों की तरह मंदिर का दरवाजा खोलने पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था.
- तो अंदर जाकर देखा तो दानपेटी का ताला टूटा हुआ था औऱ नकदी गायब थी।
- ग्राम प्रधान ने बताया कि दान पेटी में प्रत्येक वर्ष नवरात्र के लिए चंदा इकट्ठा होता है, लगभग 30 से40 हजार रुपये चोरो ने गायब किये है।
- हालांकि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
- सूचना पर पुहंची डायल 100 की टीम ने मामले की पड़ताल की।
- और महराजगंज थानाध्यक्ष महराजगंज को सूचित किया गया
- ऐसे में इस चोरी की खबर से चर्चाओं का बाजार गरम है.
- वही चोरी की इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
- हालांकि पुलिस चोरी के इस मामले की जांच कर रही है।
इनपुट- संवाददाता तनमय बरनवाल
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=XEU9xxKZwr4″ poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Capturea-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]