प्रयागराज: पंचायती अखाड़ा निरंजनी के पंच परमेश्वर के साथ में हजारों साधुओं ने किया नगर प्रवेश
- पंचायती अखाड़ा निरंजनी के पंच परमेश्वर के साथ में हजारों साधुओं ने किया नगर प्रवेश
- भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रयागराज में किया नगर प्रवेश
- साधुओं की जमात महन्त विचारान्नद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठ बाघम्बरी गद्दी में रहेगी,
- दो जनवरी को भव्य पेशवाई के साथ कुम्भ मेले में होगा प्रवेश।
- प्रयागराज में होने वाले कुम्भ को लेकर साधु संतों का आना शुरू हो गया है
- ऐसे में अयोध्या से पंचायती निरंजनी अखाड़े से जुड़े सौकड़ों साधू संत महंतो का एक जत्था ट्रेन से प्रयागराज पहुंचा
- जहां स्टेशन पर इन साधुओ को माला पहनाकर स्वागत किया गया और स्वागत में बैंड बाजे बजाए गए।
- अखाड़ा परिषद के अध्य्क्ष नरेंद्र गिरी महराज ने इन साधुओ का स्वगत किया प्रयागराज में साधू संतो का आना शुरू हो गया है।
- अब अखाड़े जनवरी माह में धूमधाम से पेशवाई कर मेले में प्रवेश करेंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें