शहर में परिवहन विभाग का लाखों के टैक्स बकाएदार हजारों वाहन सडक़ पर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। बिना टैक्स चुकाए दौड़ रहे इन वाहनों की अब शामत आने वाली है। जल्द ही ऐसे वाहनों पर प्रवर्तन दस्तों की कार्रवाई तेज होने वाली है। एआरटीओ प्रशासन राजस्व वसूली को लेकर एक बार फिर बकाएदारों पर डंडा चलाने के मूड में आ गए हैं। इसी के मद्देनजर बकाएदारों की सूची प्रवर्तन दलों से तलब करते हुए नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं, साथ ही ऑनलाइन टैक्स जमा करने की दिशा में प्रयास जारी रखते हुए ज्यादा टैक्स ऑनलाइन जमा कराने की बात एआरटीओ प्रशासन ने कही है।
ये भी पढ़ें :परिवहन विभाग में शुरू हुआ तबादलों का दौर!
सैकड़ों वाहन नहीं कर रहे भुगतान
- राजधानी में हजारों ऐसे वाहन संचालित हो रहे हैं जो परिवहन विभाग के लाखों के कर्जदार हैं।
- समय-समय पर ऐसे वाहनों से टैक्स वसूली के लिए एआरटीओ प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया जाता है।
- वहीं प्रवर्तन दस्ते सडक़ पर उतरकर इन वाहनों से बकाया वसूली करते हैं।
- वर्षों से अभी तक सैकड़ों वाहन मालिक सरकार को कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
- बताया जा रहा है कि ऐसे बकाएदार ऊंची पहुंच के चलते टैक्स बकाए में वाहनों को बेखौफ एक शहर से दूसरे शहर तक दौड़ा रहे हैं।
- ऐसे 10 बकाएदारों की सूची जल्द सार्वजनिक की जा सकती है।
- यही नहीं ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के रजिस्टर में दर्ज इंट्री में सैकड़ों टैक्स बकाएदार हैं।
- जिन्हें एक दो बार नहीं दर्जनों बार बकाया जमा करने के लिए नोटिस भेजी गई है।
- इसके बावजूद भी टैक्स जमा करने पर कोई ध्यान नहीं दिया।
- एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि टैक्स के बकाए में अब गाड़ी पकड़ी जाती है तो जब्त होगी।
ये भी पढ़ें :जौनपुर बस हादसे में परिवहन विभाग ने की मुआवजे की घोषणा!
- क्योंकि, अब चालान करने की कार्रवाई करने के बजाय गाड़ी को जब्त कर थाने में बंद कराया जाएगा।
- ऐसे बकाएदारों की एक सूची आरटीओ प्रर्वतन दल को सौंप दी है।
- उन्होंने बताया कि बार-बार विभागीय नोटिस देने के बावजूद टैक्स बकाएदार बकाया टैक्स जमा करने नहीं पहुंचे।
- ऐसे बकाएदारों को चिन्हित करते हुए अब तहसील से नोटिस भेजने की तैयारी हो रही है।
- उन्होंने बताया कि आगामी 31 अगस्त तक टैक्स के बकाएदारों का इंतजार किया जाएगा।
- इसके बाद भी टैक्स न जमा करने वालों की सूची तैयार कर विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।
ये भी पढ़ें :परिवहन विभाग लोगों को जल्द मुहैया कराएगा ये सुविधाएं!