Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रेलवे ठेकेदार की हत्या का खुलासा, तीन दोस्त गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में 21 जनवरी की रात रेलवे ठेकेदार दिलीप यादव की हुई गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने गिरफ्तारी मुखबीर जरिए की है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पिछली 21 जनवरी को रात 10:30 बजे आलमबाग क्षेत्र में रेलवे ठेकेदार यादव के ऊपर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया गया था। जिसमें उनकी गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना में उज्जवल भट्ट जिसके कब्जे से एक . 32 बोर की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दूसरा अभियुक्त पर परचेतश दुबे, राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि उज्जवल भट्ट ने बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई की है जो कि केकेसी कॉलेज के छात्र राजनीति में चार-पांच वर्षों से सक्रिय था। वह केकेसी से बरहा कॉलोनी तक के क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था ताकि छात्र राजनीति एवं रेलवे की कॉन्ट्रैक्ट पर अधिकार किया जा सके। जबकि पिता नमकीन बेचने का काम करते हैं। आरोपी क्षेत्र में मारपीट एवं धौंस बनाकर सफारी गाड़ी से चलता था और लग्जरी खानपान करता था। अपना प्रभाव बनाए रखने के लिए दिलीप यादव से विवाद हुआ था। जिसमें दिलीप यादव ने उज्जवल भट्ट, राहुल सिंह को 17 जनवरी 2019 को मारा पीटा था। इस से पूर्व ही मृतक दिलीप यादव ने उचित एवं राहुल को कार्यालय खोलने के लिए कमरा दिया था। जहां पर यह लोग जुआ खेलने का काम करने लगे और शराब पीना शुरू कर दिए थे।

इस पर दिलीप यादव ने इन तीनों से कहा कि एक शराब पीने के लिए नहीं दिया है और इन लोगों को काफी मारा पीटा था। राहुल सिंह बीए इंद्र शक्ति भवन में टाइपिंग की नौकरी करता है और दुबे बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। मृतक दिलीप यादव बृज वर्कशॉप के पास अपने साथियों के साथ समय बिताता था। इसके बाद घर आता-जाता था। तीनों को पता थी 18 जनवरी को राहुल सिंह यादव को रास्ते से हटाने की बनाई थी।

इसी क्रम में बदला लेने के साथ ही ब्रिज पर छात्र राजनीति करने के उद्देश्य से किस जनवरी को 21 जनवरी को रात 10:30 बजे तीनों ने आपके पास घात लगाकर बैठे रहे और दिलीप यादव की मोटरसाइकिल देखने पर अपनी मोटरसाइकिल से तीनों ने पीछा कर लिया। आरोपियों ने दिलीप यादव पर चार फायर किये। मोटरसाइकिल को परचेतस दुबे चला रहा था। उज्जवल भट्ट बीच में बैठा था।राहुल सिंह सबसे पीछे बैठा था। यहां से फायरिंग करते हुए यह लोग वीआईपी रोड से उतरेठिया पहुंचे। यहां सुरक्षित स्थान पर साइकिल लॉक लगाकर भाग गए। आरोपी उतरेठिया से इलाहाबाद चले गए और वहां कुंभ मेला घूमते रहे। अपने पास का पैसा खर्च होने के बाद पैसा लेने घर वापस आए और वहां से साइकिल लेकर लखनऊ में घूमते रहे। इस संबंध में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

वीडियो: सूबे में बलात्कार की घटनाओं पर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान

Praveen Singh
7 years ago

भदोही – महिला दिवस स्पेशल

Desk
4 years ago

मेरी पत्नी गुजराती है और मुझे घर जा कर खाना खाना है- अमर सिंह

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version