Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्जी एआरटीओ बनकर वसूली करने वाले तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Three Accused Arrested of Fake ARTO Gang in Bahraich

Three Accused Arrested of Fake ARTO Gang in Bahraich

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में पुलिस ने एआरटीओ बनकर वाहनों से वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से वसूली करने में प्रयोग की जाने वाली बोलेरो कार, वसूली के 4600 रुपया नगद व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक बहराइच गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में उनि विनोद कुमार पाण्डेय, केदार राम, हेड कांस्टेबल ओमकार नाथ, कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह की टीम ने इन्द्रदेव पुत्र राम लौटन निवासी मुतेहरा थाना गोसडी जनपद बलरामपुर, विपिन कुमार राव पुत्र स्व. कृष्ण कुमार राव निवासी पबना थाना केशरगंज जनपद बहराइच, संतोष कुमार पुत्र स्वामी दयाल निवासी नौव्वागढी थाना कोतवाली देहात बहराइच को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करते थे।

एसपी ने बताया कि रहवा विसुनपुर थाना दरगाह शरीफ बहराइच निवासी भोंदू पुत्र बिन्नू ने कोतवाली देहात में सूचना दी थी कि वह वाहन सं. (UP 40 T 5743) डीसीएम का चालक है व भूसी लाद कर बाराबंकी जा रहा था। टिकोरा मोड के आगे बोलेरो गाडी (UP 40W 7184) जिस पर आगे उप्र सरकार व पीछे SDM लिखा था से तीन लोग आरटीओ बनकर आने जाने वाले वाहने से वसूली कर रहे है। मैं भी पहुँचा तो मुझे रोककर डरा धमकाकर यह कहकर कि हम आरटीओ वाले है 2000 रुपया ले लिये है व मेरा डीएल भी ले लिये है। मुझे संदेह है कि ये फर्जी आरटीओ बनकर वसूली कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने मुअसं 502/18 धारा 419/420/170/384 भादवि मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स पीड़ित द्वारा बताये गये स्थान पर गए। यहां सफेद बोलेरो पर सवार फर्जी लोग वसूली करते मिले। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

इनपुट – मो. आमिर

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

आर्म हाउस में हुई लूट मामले में बांदा पुलिस के हाथ खाली

kumar Rahul
7 years ago

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने यूपी में बढ़ते अपराध पर जताई चिंता

Rupesh Rawat
8 years ago

कांग्रेसियों ने बैंक के सामने कतार में खड़े लोगो को कराया नाश्ता!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version