60 किलो गोमांस के साथ तीन गिरफ्तार,तीन फरार.
पुलिस को आरोपियों के पास से वध उपकरण बरामद,फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अमेठी:
जिले की मोहनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को मोहनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 60 किलो गौ मांस व वध उपकरण के साथ तीन गो मांस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी भागने में सफल रहे।
पुलिस ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनगंज भरत उपाध्याय तालाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन गो मांस तस्कर शाहिद अली निवासी-थाना मिल एरिया,रायबरेली,मो.आजाद निवासी-थाना मिल एरिया रायबरेली और किताबुल निशा निवासी- अगोना थाना मोहनगंज,अमेठी को अघौना गाँव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से 60 किलो गोमांश,वध करने के उपकरण आदि बरामद हुआ।
इस दौरान अन्धेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी भाग गये। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने फरार अभियुक्तों के नाम राजू निवासी-जायस थाना जायस अमेठी,स्माइल कोटेदार निवासी-अगोना थाना- मोहनगंज अमेठी और मो.साबिर निवासी अगोना थाना मोहनगंज अमेठी बताए। पुलिस ने बताया कि इस सम्बंध में थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Report – Ram