यूपी एटीएस ने 3 बांग्लादेशी युवकों को लखनऊ से गिरफ्तार किया. उत्तर प्रदेश एटीएस की लखनऊ टीम द्वारा तीन बांग्लादेसियों को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी ATS ने दी. गिरफ्तार होने वालों में मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल खालिक, रजीदुद्दीन पुत्र अब्दुल खालिक और मो0 फिरदौस पुत्र अब्दुल खालिक निवासीगण छितिगड़ा पंतवाड़ा पोस्ट सूतीघटा थाना कोतवाली जिला जसौर बांग्लादेश हैं.
चारबाग रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ़्तारी:
- इन्हें कल चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था.
- आज इनको न्यायालय पेश कर PCR के लिए आवेदन दिया जा रहा है.
- तीनों युवक सगे भाई बताये जा रहे हैं.
- UP ATS द्वारा 6 अगस्त 2017 को अंसारुल्ला बांग्लाटीम के आतंकी बांग्लादेशी अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया गया था.
- अब्दुल्ला से पूछताछ मे उसके अन्य साथियों के नाम भी सामने आए थे.
- इनकी तलाश मे सितंबर 12 को देवबंद स्थित कई मदरसों में पूछताछ की गई.
- इसके बाद सूचना मिली कि एक मदरसे से 3 लड़के (एक अध्यापक व उसके 2 भाई) भाग गए हैं.
नकली आधार कार्ड बरामद हुए:
- ATS द्वारा इनकी घेराबंदी की गई और लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से उतार कर पूछताछ की गई.
- इन्होने स्वयं को बंगलादेशी होने की बात स्वीकारी.
- इनके पास से नकली आधार कार्ड, गलत नाम पते से बनवाया गया आधार कार्ड बरामद किया गया है.
- इस आधार पर इन्हे गिरफ्तार किया गया.
- ATS के विवेचक DSP मनीष सोनकर इन्हें रिमांड पर ले कर पूछताछ करेंगे.
- अचानक देवबंद छोड कर भागने और किसी आतंकी समूह से संबंध को लेकर पूछताछ की जाएगी.
- Add SP ATS राजेश साहनी और DSP दिनेश पुरी के नेतृत्व में ATS टीम द्वारा तीनों को गिरफ्तार किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें