- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बडागाँव के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद की पुलिस टीम के उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान चलाया गया।
- चेकिंग के दौरान कछवाँ रोड चौराहे के पास प्रकाश हास्पिटल के सामने NH2 पर ट्रक संख्याः यू0पी0-79 टी0-5525 व ट्रक संख्याः यू0पी0-70 एफ0टी0-7124 में क्रुरता पूर्वक पड़वा-पड़ियां लादकर ले जा रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उक्त ट्रकों की तलाशी ली गयी तो ट्रक के अन्दर से निर्दयता पूर्वक एक दूसरे रस्सी में बधे 61 राशि पड़वा पड़िया बरामद हुआ।
- उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 248/18 धारा11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.शोएब अली पुत्र जफर निवासी ग्राम तिलक नगर जमालशाह थाना औरैया जिला औरैया।
2.मु0 यासीन पुत्र रिजाज अहमद निवासी ग्राम हटवा उपरहार थाना पुरामुफ्ती जिला कौशाम्बी।
3.मु0 शमीम पुत्र अजमेरी निवासी मंझनपुर थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी।
बरामदगी का विवरण–
ट्रक संख्याः यू0पी0-79 टी0-5525 में 27 राशि व ट्रक संख्याः यू0पी0-70 एफ0टी0-7124 में 34 राशि कुल 61 राशि पड़वा पड़िया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
1. उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव, का0 दीपक वर्मा व का0 कपूर चन्द थाना मिर्जामुराद
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]