गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आईसीयू और इंसेफलाइटिस के मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में आक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की पिछले दिनों मौत हो गई थी। इस कांड ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था। इस बार राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में स्थित किंगजार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में डॉक्टरों की लापरवाही से 3 मासूम बच्चों की जान चली गई। मासूमो की मौत से केजीएमयू में हड़कंप मच गया। मासूमों की मौत से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=SxYivcw7qmc&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-5-copy-7.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
जानकारी के मुताबिक, मामला केजीएमयू के ट्रामा सेंटर का है। यहां परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर 4 बच्चों को ट्रॉमा सेंटर से बाल विभाग शिफ्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान हुई 3 बच्चों की मौत हो गई। परिजनों ने एक एक कर बच्चों को बाल विभाग में शिफ्ट करने की बात कही थी। लेकिन वार्ड बॉय एक साथ 4 बच्चों को शिफ्ट कर ले जा रहा था। आरोप है कि बाल विभाग वार्ड बॉय की ज़िद के आगे 3 मासूमो की जाने चली गयी। आक्सीजन के अभाव में तीन मासूमों के दम तोड़ने के मामले में स्वास्थ्य महकमा ही नहीं बल्कि केजीएमयू खुद को पाक-साफ बता रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने जांच कराने की बात कही है।