राजधानी के गोसाईगंज थाने में तैनात एक दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को एसएसपी दीपक कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मियों ने एक टैक्सी चालक से एक लाख 16 हजार रुपये वसूले थे। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिसकर्मी उन्हें प्रतिबंधित मांस की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे।
चेकिंग के दौरान गोसाईगंज पुलिस ने सोमवार की रात दो गाड़ियों में लादकर ले जाया जा रहा प्रतिबंधित मांस पकड़ा था। उक्त मांस व पकड़े गए आरोपितों को छोड़ने के एवज में लेनदेन हुआ था। मामले की जानकारी मिलने पर दारोगा व दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि गाड़ियां पकड़े जाने के बाद डायल 100 पर तैनात एक सिपाही ने मध्यस्थता कर दोनों पक्षों में लेन देन कराया था।
वहीं एक प्रधान की भी भूमिका सामने आई है। गाड़ी पकड़े जाने पर आरोपितों ने उक्त सिपाही को फोन किया था, जिसके बाद पूरा मामला मैनेज हुआ। कॉल डिटेल के जरिए सीओ मोहनलालगंज मामले की जांच कर रहे हैं। उधर, नगराम में हसवा-दूल्हापुर हुसैनाबाद माइनर के पास झाड़ियों में मिले छह बोरा मांस के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।